पटना:  बिहार की जनता को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा है कि बीते वर्ष विपक्ष द्वारा मचाये तमाम उत्पात के बावजूद आम जनता की जागरूकता ने देश को एक नई उम्मीद दे दी है. जनता के रुख ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अब लोगों को भुलावे में रखना नामुमकिन हो गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा है कि मोदी सरकार के बीते छह वर्षों में जनता जाग चुकी है. अब विपक्ष का कोई षड्यंत्र उन्हें रोके नहीं रख सकता.”उन्होंने कहा “ यह नया साल वाकई में पूरे देश के लिए नया है. पहली बार पूरा देश खुद के बजाये विपक्ष के लिए प्रार्थना कर रहा है कि ईश्वर उन्हें कुछ नया और अच्छा करने की प्रेरणा दें. आज तक उन्होंने सत्ता को हमेशा ही जनता के उपर रखा है. 


साथ ही राजीव रंजन ने कहा कि ईश्वर इस वर्ष उन्हें सदबुद्धि दें कि वह जनता के महत्व को समझें और उनकी इच्छाओं को पूरा करें. आने वाला समय देश और दुनिया के लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहने वाला है. 


कोरोना बाद की दुनिया में वही देश आगे बढ़ेंगे जिसमें सामर्थ्य और एकजुटता हो. ऐसे के हमारा यह दायित्व है कि सरकार के निर्णयों के साथ पूरी प्रतिबद्धता के साथ खड़े हों और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अपना योगदान दें.”