पटनाः बिहार में मंगलवार (17 अप्रैल) को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक की गई. यह काफी अहम बैठक थी. कैबिनेट के बैठक में सरकार ने कुल 21 एजेंडों पर मुहर लगायी है. जिसमें सबसे प्रमुख बिजली के लिए फैसला लिया गया. सरकार ने प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है. सरकार ने बिजली बिल पर सब्सिडी देने का फैसला किया है. इसके तहत ग्रामीण इलाकों में घरेलू सिंगल फेज उपभोक्ताओं को 3.45 रुपये प्रति यूनिट सब्सिडी दी जाएगी. वहीं, डबल फेज के उपभोक्ताओं को 1.83 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके अलावा गैर घरेलू सिंगल फेज के उपभोक्ताओं को 2.92 रूपये प्रति यूनिट सब्सिडी दिया जाएगा. और गैर घरेलू शहरी क्षेत्र में डबल फेज के लिए 53 पैसे की सब्सिडी दी जाएगी. वहीं, कृषि और सिचाईं के लिए सिंगल फेज के उपभोक्ताओं 5.11 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी.


खुशखबरीः शिक्षकों को अब तय समय पर मिलेगा वेतन, आया नया नियम


कुटीर उद्योग लगाने वालों को भी बिजली बिल में सब्सिडी दिया गया है. कुटीर उद्योग लगाने वालों को 3.98 रुपये की सब्सिडी मिलेगी. सरकार ने बिजली बिल पर सब्सिडी देने के लिए 4137 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है. पिछले साल की तुलना में इस साल सरकार ने अनुदान राशि में 1185 करोड़ रुपये की वृद्धि की है. पिछले साल इसके साथ ही सीधे एनटीपीसी को भुगतान करने की भी मंजूरी दी गई है.


सिविल कोर्ट में कर्मचारियों की बहाली को पटना हाईकोर्ट ने किया रद्द


बिहार की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें