नई दिल्ली: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में एक शख्स के साथ गांव के सरपंच ने बेहद शर्मनाक सलूक किया है. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक गांव का एक शख्स दरवाजा खटखटाए बिना सरपंच के घर में घुस गया था. इसपर सरपंच के घर में मौजूद महिलाओं ने उसे पकड़ लिया और चप्पल से जमकर धुनाई कर दी. यह बात जब सरपंच तक पहुंची तो उसने उस शख्स को सबके सामने मारापीटा. इसके बाद जमीन पर थूक गिराकर उसे चाटने की सजा दी. आरोप शख्स ने थूक चाटने से मना किया तो सरपंच के करीबी लोगों ने भी उसके साथ मारपीट की. आखिरकार उस शख्स ने सबके सामने जमीन पर थूककर उसे चाटा. घटना की तस्वीर मीडिया में आने के बाद इलाके के कई लोगों ने नाराजगी जाहिर की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालांकि ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि पीड़ित ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी है या नहीं. इस शर्मनाक सलूक के बाद आरोपी शख्स गहरे सदमे में है. गांव के कुछ लोगों का कहना है कि अगर आरोपी ने कुछ गलती थी तो सरपंच को उसे पुलिस को सौंपना चाहिए था. इस तरह की शर्मनाक सजा किसी भी कीमत पर अच्छा नहीं माना जाना चाहिए.


इस मामले में बिहार सरकार के मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा है कि इस तरह की घटना को किसी भी कीमत पर नजरअंदाज नहीं किया जाएगा. आरोपी के खिलाफ जल्द ही सख्त कार्रवाई की जाएगी.


बिहार के नालंदा में सरपंच ने दी बेहद शर्मनाक सजा. तस्वीर साभार: ANI

ये भी पढ़ें: CM नीतीश के गृह जिले नालंदा में लहराया पाकिस्‍तान का झंडा, लोगों में आक्रोश




मालूम हो कि इसी साल मार्च में नालंदा जिले में दो मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. घटना दीपनगर थाना इलाके के नदियावा गांव की थी. इस मामले में दलितों ने रात में बालू उठाने से मना कर दिया था. इस बात से आरोपी मुकेश इतना नाराज हो गया कि उसने दोनों को गोली ही मार दी. इस मामले में दोनों मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई थी.