नई दिल्ली: बिहार के प्रसिद्ध मगध महिला कॉलेज में लड़कियों के जींस और पटियाला सूट को बैन कर दिया गया है. इसके अलावा इस महिला कॉलेज के क्लासरूम में लड़कियों के मोबाइल फोन लाने पर भी रोक लगा दी गई है. ये दोनों पाबंदी जनवरी 2018 से लागू होंगी. न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में मगध महिला कॉलेज की प्रिंसिपल शशि शर्मा ने कहा, ' सामाजिक असमानता दूर करने के लिए लड़कियों से ड्रेस कोड फॉलो करने का अनुरोध किया गया है. मुस्लिम लड़कियां कभी भी जींस नहीं पहनती. हमें उनके पहनावे पर कभी भी आपत्ति नहीं हुई, हिंदू लड़कियों के ड्रेस शर्मनाक होते हैं.'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कॉलेज प्रिंसिपल ने कहा कि लड़कियों को एक 45-50 साल के बाद ही लिपस्टिक और आइलाइनर लगाना चाहिए. अभी उनके लिए लिपस्टिक ,मेकअप या आइलाइनर लगाना सही नहीं है. 






मगध महिला कॉलेज की महासचिव लैला काजमी ने कहा, 'कॉलेज में जींस पहले से बैन है. क्लासरूम में फोन भी पहले से ही प्रतिबंधित है, लड़कियों ने ड्रेस कोड पर कभी भी आपत्ति नहीं जताई हैं. ड्रेस कोड से लड़कियों के बीच असमानता दूर होती है. कॉलेज के फ्री जोन में मोबाइल के इस्तेमाल पर कोई रोक नहीं है.'


मालूम हो कि मगध महिला कॉलेज पटना यूनिवर्सिटी से संबद्ध है. यह पटना के गांधी मैदान के पास स्थित है, राज्य में लड़कियों का यह काफी प्रसिद्ध कॉलेज है. यहां ड्रेस कोड लागू होने से लड़कियां नाखुश हैं. सूत्रों का कहना है कि कुछ लड़कियां इसके विरोध में प्रदर्शन करने की तैयारी में हैं.