Begusarai: बेगूसराय में सिमरिया गंगा घाट पर मुंडन संस्कार के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. यहां गंगा में नहाने के दौरान डूबने से 6 लोगों की मौत हो गई. हालांकि, अब तक 3 शवों को बरामद किया गया है जबकि तीन युवकों की तलाश की जा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मिथिलांचल का प्रमुख धार्मिक स्थल सिमरिया रहा है. जिसके कारण काफी संख्या में लोग धार्मिक कार्यों के निष्पादन के लिए सिमरिया घाट पहुंचते हैं. यही वजह है कि उत्तर दायिनी सुप्रसिद्ध सिमरिया गंगा घाट पर मुंडन संस्कार को लेकर हजारों की संख्या में लोग गंगा घाट पहुंचे थे.


ये भी पढ़ें- Patna: कोरोना ने सूना किया छठ की रौनक, घरों में अर्घ्य देने का मजबूर लोग


जानकारी के अनुसार, कार्यक्रम के दौरान गंगा स्नान के समय एक युवक गंगा में डूबने लगा, जिसको बचाने के चक्कर में एक-एक कर 6 लोग डूब गए. गंगा घाट पर डूबने की सूचना फैलते ही अफरा तफरी मच गई. स्थानीय लोगों और गोताखोर के सहयोग से खोजबीन के बाद तीन शवों को बरामद कर लिया गया. जबकि तीन युवक अभी भी लापता हैं.


लापता युवकों की खोजबीन जारी है. फलिहाल घटना की सूचना पर सदर एसडीओ संजीव चौधरी, डीएसपी राजन सिन्हा और स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया.


ये भी पढ़ें- नवरात्रि के पांचवें दिन होती है माता स्कंदमाता की पूजा, जानिए विधि...


(इनपुट-मीना बिष्ट)