बिहार: सीतामढ़ी के बाद अब छपरा जेल में कैदी ने मनाया बर्थडे, चार कक्षपाल सस्पेंड
बिहार के जेल तो लगता है अपराधियों के लिए ऐशगाह बनते जा रहे हैं.
छपरा: बिहार के जेल तो लगता है अपराधियों के लिए ऐशगाह बनते जा रहे हैं. जेलों की कुव्यवस्था की तस्वीरों के सामने आने का सिलसिला जारी है. पहले एक कुख्यात अपराधी जो सीतामढ़ी के जेल में बंद है, उसने जेल के भीतर ही अपने बर्थडे की पार्टी मनाई और विधिवत भोज किया. ठीक उसी तरह छपरा जेल में कैदियों के जन्मदिन के पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं.
मीडिया में जब खबरें चलती हैं तो प्रशासन की नींद खुलती है. जेल प्रशासन ने छपरा के जेल के भीतर की पार्टी की तस्वीरें और वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने मामले की जांच कराई है जिसमें मामला सही पाया गया है. वायरल हो रहीं तस्वीरें और वीडियो 21 अगस्त का है.
LIVE टीवी:
मामले में जेल सुपरिटेंडेंट ने कमलेश प्रसाद, अमरजीत कुमार, सुनील कुमार, राजकिशोर पासवान कुल 4 कक्षपाल निलंबित कर दिए गए हैं. आनंद शंकर, कालिया, रूपेश सिंह सहित 4 वार्ड 3 के बंदी पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है.