Bihar में कोरोना के आये रिकॉर्ड लगभग 8 हजार मामले, एक्टिव मामले 40 हजार के करीब
Bihar Corona Case: शनिवार .को पूरे राज्य में 7,870 कोरोना के मामले सामने आए. वहीं, राजधानी पटना पिछले दिन के 1364 मामले की अपेक्षा 1,898 मामले सामने आए हैं.
Patna: बिहार में कोरोना लगातार सारे रिकॉर्ड तोड़ते जा रहा है. पिछले 3 दिनों से कोरोना के नए मामले में तेजी देखी जा रही है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार शनिवार को बिहार में कोरोना के 7870 नए मामले सामने आए. इधर, कोरोना से राजधानी पटना का भी बुरा हाल है. यहां, कोरोना ने एक बार फिर से कोरोना से तांडव मचाया है, जारी आंकड़े के अनुसार जिले में शनिवार को 1898 नए मामले आए.
जानकारी के अनुसार, बिहार में कोरोना बेलगाम हो गया है, क्योंकि पिछले तीन दिन से कोरोना लगातार नए रिकॉर्ड बना रहा है. इसी क्रम में शनिवार को पूरे राज्य में 7,870 कोरोना के मामले सामने आए. इसमें से राजधानी पटना के केस में फिर से तेजी देखने को मिला. यहां, पिछले दिन के 1364 मामले की अपेक्षा 1,898 मामले सामने आए. वहीं अन्य जिलों से भी कोरोना के मामले निकल कर सामने आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें-Bihar: राज्यपाल फागू चौहान बोले-सामूहिक मदद से कोरोना को दे पाएंगे मात
इधर, बिहार में कोरोना की स्थिति भयावह होते जा रहा है. वहीं, राजधानी पटना के अलावा बाकी जिले गया से 610 कोरोना के केस, मुजफ्फरपुर से 541 कोरोना के केस, भागलपुर से 322 कोरोना के केस, बेगूसराय से 326 केस, सारण से 256 केस, औरंगाबाद से 215 केस, मुंगेर से 255 केस , रोहतास से 188 केस, गोपालगंज से 147 केस, वेस्ट चंपारण से 269 केस, सीवान से 188 केस, ईस्ट चंपारण से 149 केस, भोजपुर से 138 केस, जहानाबाद से 186 केस, पूर्णिया से 153 केस, वैशाली से 167 केस, नालंदा से 109 केस, सहरसा से 247 केस, समस्तीपुर से 143 केस और नवादा से 115 कोरोना के केस मिले हैं.
वहीं, जारी आंकड़ें के अनुसार इस दौरान 1804 लोग कोरोना को मात देकर वापस अपने घर भी लौटे हैं. इधर, कोरोना से अब तक राज्य में कुल 2,74,207 लोग रिकवर हो चुके हैं. वहीं, राज्य में अभी भी कोरोना के कुल 39 हजार 497 एक्टिव मामले हैं. बता दें कि बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 86.93 है. वहीं, पिछले 24 घंटे में कुल 1 लाख 555 कोरोना सैम्पल की जांच हुई है.