Bihar News: पटना, 29 जुलाई बिहार भाजपा के नवनियुक्त अध्यक्ष दिलीप जायसवाल सोमवार को दिल्ली से पटना पहुंचे. पटना पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया. पटना हवाई अड्डे पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने ढोल बाजे के साथ उनका स्वागत किया
पटना हवाई अड्डे से एक खुले वाहन पर सवार होकर जायसवाल प्रदेश कार्यालय के लिए रवाना हुए. इस दौरान उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी उनके साथ दिखे. वाहन पर सवार सभी नेता सड़क के किनारे खड़े कार्यकर्ताओं का अभिनन्दन स्वीकार करते रहे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जायसवाल के स्वागत के लिए पूरे शहर में बैनर पोस्टर लगाया गया है. पटना के हर चौक-चौराहे पर दिलीप जायसवाल के स्वागत के बड़े -बड़े पोस्टर लगाए गए हैं. उनके स्वागत को लेकर कार्यालय को दुल्हन की तरह सजाया गया है. हवाई अड्डे से लेकर भाजपा प्रदेश कार्यालय तक कई स्वागत प्वाइंट बनाये गये हैं, जहां प्रकोष्ठ, मंच, मोर्चा के अधिकारी और कार्यकर्ता अपने नवनियुक्त अध्यक्ष का स्वागत कर रहे हैं. 
इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ता ढोल नगाड़े के साथ दिखे. प्रदेश कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या में पोस्टर लगाए गए हैं. सड़कों पर कई तोरण द्वार बनाये गए हैं. भाजपा के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल भाजपा कार्यालय में अपना पदभार ग्रहण करेंगे.


नए अध्यक्ष के तौर पर घोषित होने के बाद जायसवाल दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. 
जायसवाल फिलहाल विधान परिषद के सदस्य हैं और बिहार सरकार में मंत्री भी हैं. 


यह भी पढ़ें: भगवान शिव के जयकारों से गूंजा कोडरमा मंदिर का शिवालय, जानें मंदिर की विशेषता


इनपुट-आईएएनएस