सासाराम: बिहार के रोहतास जिले के सासाराम रेलवे स्टेशन से करीब 100 मीटर की दूरी पर निर्माणाधीन एक रेल ऊपरी पुल का एक हिस्सा शनिवार (22 जुलाई) सुबह अचानक ढह जाने से दो मजदूरों की मौत हो गयी जबकि पांच अन्य घायल हो गए. सासाराम रेलवे स्टेशन प्रबंधक उमेश कुमार ने बताया कि मृतकों में करीब 20 वर्षीय नाथन और फैदुल शामिल हैं.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने बताया कि इस हादसे में जख्मी पांच अन्य मजदूरों में तीन का इलाज स्थानीय निजी अस्पताल में जारी है जबकि एक अन्य को जिला मुख्यालय सासाराम स्थित सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है तथा गंभीर रूप से घायल रकीबुल को बेहतर इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है.


उमेश ने बताया कि घायलों में एक व्यक्ति अमृतसर का निवासी है. बाकी लोग असम में बरपेटा जिला के खुदनाबाडी गांव के निवासी हैं. उन्होंने बताया कि इस हादसे के कारण ग्रांड कोर्ड लाईन गया-मुगलसराय पर सुबह 10 बजे के बाद से रेल यातायात बाधित है. उमेश ने यह हादसा भारी बारिश के कारण होने की आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि मामले की जांच के बाद हादसे की असली वजह के बारे में पता चल पाएगा.