नई दिल्ली : बिहार के संकटग्रस्त मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी को समर्थन देने के मुद्दे पर भाजपा विधायकों के बीच बुधवार को सर्वसम्मति दिखी। हालांकि भगवा दल द्वारा इस बारे में गुरुवार को कोई औपचारिक फैसला लिए जाने की संभावना है। मांझी को 20 फरवरी को सदन में बहुमत हासिल करना है।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सूत्रों के अनुसार पटना में बुधवार शाम बंद कमरे में हुई भाजपा विधायक दल की बैठक में पार्टी विधायकों के बीच मांझी सरकार को समर्थन देने पर सर्वसम्मति दिखी। एक वरिष्ठ पार्टी नेता ने कहा कि पार्टी के सभी विधायकों ने महसूस किया कि पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक महादलित का अपमान किया है और उन्हें सबक सिखाया जाना चाहिए।


सदन में विश्वास मत परीक्षण के दौरान रणनीति पर चर्चा करने के लिए भी गुरुवार को भाजपा विधायकों की बैठक होगी और गुरुवार शाम तक मुद्दे पर अंतिम फैसला किए जाने की संभावना है। बिहार विधानसभा में भाजपा के विपक्ष के नेता नंद किशोर यादव ने कहा, मुख्यमंत्री पद की अपनी अभिलाषा के चलते नीतीश कुमार ने जीतनराम मांझी का अपमान कर दलितों का विश्वास खो दिया है।