बिहारः पानी में घुसकर घर तक पहुंचे डिप्टी सीएम, राजधानी की हालत गंभीर
बिहार में भारी बारिश कहर बरपा रही है. दो-तीन दिनों की बारिश ने लोगों का बुरा हाल कर दिया है.
पटनाः बिहार में भारी बारिश कहर बरपा रही है. दो-तीन दिनों की बारिश ने लोगों का बुरा हाल कर दिया है. राजधानी पटना का हाल ऐसा है कि पूरी सड़क तालाब बन गया है और घर झील में डूबे हुए प्रतीत हो रहे हैं. बारिश की वजह से पूरे इलाके में जल जमाव हो गया है. वहीं, बारिश की वजह से हादसे भी हो रहे हैं.
बारिश की वजह से आम लोग ही नहीं बल्कि राजनेता भी परेशानी झेल रहे हैं. ऐसा इस बात से पता चलता है कि उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पानी में घुसकर अपने आवास तक पहुंचना पड़ा. लगातार बारिश से उनके घर के आगे भयंकर जलजमाव हो गया है. पानी घुटने तक जमा हुआ है. इसलिए उन्हें पानी में घुसकर घर जाना पड़ा.
न्यूज एजेंसी एएनआई से उनकी तस्वीर सामने आयी है जिसमें वह पानी में घुसकर घर जाते हुए दिख रहे हैं. उनके घर के पास गली में पानी भरा हुआ है.
वहीं, पटना के अन्य इलाकों में इससे भी बुरी हालत बनी हुई है. यहां मीठापुर इलाके की हालत और भी गंभीर बनी हुई है. पानी यहां कमर से भी ऊपर बह रहा है. यातायात भी पूरी तरह प्रभावित हो गया है. मीठापुर में ही बस स्टैंड बना हुआ है. राजधानी के बेली रोड इलाके में हादसा भी हुआ है. रविवार सुबह को बेली रोड में अचानक सड़क धंस गया. जिससे पूरी यातायात ठप पड़ गई. घटना के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद वहां निरीक्षण करने पहुंचे थे.
यही नहीं, राजधानी पटना के एनएमसीएच में भी पानी घुस चुका है. अस्पताल पूरी तरह तालाब में तब्दील हो गई है. अस्पताल के आईसीयू वार्ड में घुटनों तक पानी है और पानी में मछलियां तैर रही हैं. जनरल वार्ड से लेकर डॉक्टरों के चैंबर तक पानी भरा हुआ है.
तालाब बना पटना NMCH अस्पताल, आईसीयू वार्ड में घुटनों तक पानी, देखें तस्वीर