हाजीपुरः Loot in Hajipur: जिले में लूट की बड़ी वारदात सामने आई है. यहां बदमाशों ने शनिवार शाम को करोड़ों की लूट को अंजाम दिया है. सामने आया है कि एक जूलर से आभूषण और नकदी लूटी गई है. पुलिस मामले में छानबीन कर रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लूट में तकरीबन 6 बदमाश शामिल थे. घटना शनिवार शाम को सात बजे की है. त्योहारों के मौसम में इस तरह वारदात होने से व्यापारियों में खौफ है. 


ग्राहकों से भी लूटे फोन-पर्स
जानकारी के मुताबिक, नगर थाना क्षेत्र में अनवरपुर चौक के पास आदित्य ज्वेलर्स नाम से आभूषण की दुकान है. बताया गया कि शनिवार शाम को यहां 6 बदमाश पहुंचे और लोगों को डरा-धमकाकर लूटपाट करने लगे.


बदमाशों ने आदित्य ज्वेलर्स से लगभग एक करोड़ रुपए से अधिक का सोना और 7 से आठ लाख रुपये कैश भी लूट लिया. उन्होंने जूलर का पर्स, मोबाइल, सीसीटीवी की डीवीआर तो लूटी ही थी, दुकान में मौजूद ग्राहकों के फोन और पर्स भी लूट लिए. त्योहार और करवाचौथ के कारण दुकान में ग्राहक पहुंचे हुए थे. 


शनिवार शाम 7 बजे की वारदात
जानकारी मिलते ही आनन-फानन में वैशाली एसपी मनीष एसडीपीओ राघव दयाल और नगर थाना के थानाध्यक्ष समेत काफी संख्या में पुलिस बल वहां पहुंच गई और पूरे मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस के मुताबिक, कितने जेवरात और नगदी की लूट हुई है? इसकी जांच की जा रही है.


दुकानदार अपने स्टॉक का मिलान कर रहे हैं, उसके बाद ही इस मामले में स्पष्ट तौर पर कुछ जानकारी दी जाएगी. बताया जाता है कि लूट शनिवार की शाम करीब सात बजे के आसपास हुई.


पहले भी हो चुकी है लूट
अनवरपुर चौक इलाके से ही कुछ समय पहले देश का सबसे बड़ा सोना लूट कांड मुथूट फाइनेंस हुआ था. इसके ठीक पहले पास के ही सुरभि ज्वेलर्स को भी इसी तरह लुटेरों ने अपना निशाना बनाया था.


हालांकी मुथूट फाइनेंस लूट मामले में कुछ लोगों की गिरफ्तारी हुई थी, जिसमें काफी मात्रा में सोना भी बरामद किया गया था. बावजूद लुटेरों पर पुलिस-प्रशासन का नियंत्रण बहुत अधिक नहीं दिख रहा है. शायद कोई खास नहीं है


पुलिस कर रही है जांच
पीड़ित जूलर ने बताया कि 6 बदमाश हथियार बंद दुकान में घुस आए. पिस्टल देखकर उनका विरोध भी नहीं कर सके. मामले की जानकारी मिलते ही स्वर्ण व्यवसाई संघ ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली है. वहीं पुलिस आसपास के सीसीटीवी और दुकानदारों से पूछताछ कर पूरे मामले की जांच में जुट गई है. 


यह भी पढ़िएः पटाखों को लेकर NGT ने लिया बड़ा फैसला, इन जिलों में पटाखे की बिक्री पर लगी रोक