पंचायत चुनाव के बीच एक्शन में पुलिस! 3 करोड़ की ब्राउन शुगर के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार
एसएसपी आदित्य कुमार को ब्राउन शुगर की सप्लाई की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर सिटी एसपी राकेश कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया. SIT ने मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मुफ्फसिल मोड़ नियर देवी स्थान के समीप घेराबंदी की और ड्रग्स के साथ ही तीन सप्लायर को भी गिरफ्तार कर लिया.
Patna: बिहार में शराबबंदी के बाद अन्य मादक पदार्थों की तस्करी तेज हो गई है. पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Chunav) के ऐलान के बाद से ही बिहार पुलिस एक्शन में है और लगातार जांच अभियान चला रही है.
सफेदपोश की तलाश में जुटी पुलिस ने गया के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र से 2.2 किलोग्राम ब्राउन शुगर (Brown Sugar) बरामद की है. नशे के पदार्थ के साथ ही अपराधियों के पास से 3 मोबाइल फोन और दो बाइक भी बरामद की गई हैं. दरअसल, एसएसपी आदित्य कुमार को ब्राउन शुगर की सप्लाई की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर सिटी एसपी राकेश कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया. SIT ने मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मुफ्फसिल मोड़ नियर देवी स्थान के समीप घेराबंदी की और ड्रग्स के साथ ही तीन सप्लायर को भी गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें- पूर्व मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार,16 अगस्त को दर्ज हुई थी शिकायत
ब्राउन शुगर तस्करी में संलिप्त कुछ अपराधी भागने में सफल रहे
जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार ड्रग्स सप्लायर में सूरज कुमार, सुमन कुमार उर्फ लोकेश और आलोक कुमार शामिल हैं. तीनो सप्लायर टनकुप्पा थाना क्षेत्र के बरसौता गांव के रहने वाले हैं. हालांकि, इस पूरी कार्रवाई के दौरान ब्राउन शुगर में संलिप्त कुछ अपराधी भागने में सफल रहे. फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार किए गए तीनों तस्करों के खिलाफ मुफ्फसिल थाने में NDPS एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.
ब्राउन शुगर की बड़ी खेप की डिलीवरी की सूचना मिली
एसएसपी आदित्य कुमार ने बताया कि ब्राउन शुगर की बड़ी खेप की डिलीवरी की सूचना मिली थी. पूछताछ में यह बात सामने आई है कि इसमें एक सफेदपोश भी शामिल है और तीन तस्कर सिर्फ इसकी डिलीवरी करने पहुंचे थे. बरामद ब्राउन शुगर की कीमत करीब 3 करोड़ रुपए मूल्य आंकी गई है. फिलहाल पुलिस तस्करी के पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करने में जुटी है और मुख्य सप्लायर की गिरफ्तारी करने के लिए छापेमारी कर रही है. वहीं, गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ भी आगे की कार्यवाई की जा रही है.
(इनपुट- जय प्रकाश कुमार)