पटना: Bihar Board Exam: बिहार में इंटर की परीक्षा 1 फरवरी से शुरू होने जा रही है. एक फरवरी को आर्ट्स के छात्र हिंदी की परीक्षा में शामिल होंगे. हिंदी क्योंकि साहित्य के पेपर होता है लिहाजा यहां शब्दों की गलतियां छात्रों को परिणाम में निराश कर सकता है. हम लगातार एक्सपर्ट से बात कर छात्रों को बेहतर नंबर लाने और तनाव रहित परीक्षा के तरीके बात कर रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसा होता है परीक्षा का पैटर्न
आज हमने पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी (Patliputra University) के पीजी डिपार्टमेंट के प्रोफेसर प्रोफेसर वी के मंगलम से बात की. इंटरमीडिएट में हिन्दी विषय में सौ अंकों की परीक्षा होती है. जिसमें 50 अंक वस्तुनिष्ठ प्रश्न से पूछे जाते हैं और 50 अंक के सब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाते हैं. 50 अंकों के लिए 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न दिए जाते हैं. इनमें 60 प्रश्न व्याकरण से होते हैं और 40 वस्तुनिष्ठ प्रश्न दीगंत भाग-2 के गद्य और पद्य खंड से होते हैं. छात्रों को 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न में से किन्हीं 50 प्रश्नों के ही उत्तर देने होते हैं. 


50 अंकों के सब्जेक्टिव प्रश्न होते हैं जो निम्नलिखित हैं 
निबंध - 08
व्याख्या (गद्य+पद्य) - 04+04 = 8
संक्षेपण - 04
पत्र लेखन - 05
दीर्घ उत्तरीय - 03X05 (5 अंकों के तीन प्रश्न) =15
लघु उत्तीय - 05X02 (02 अंकों के पांच प्रश्न) = 10
कुल अंक  50+50 = 100 अंक 


कैसे मिलेंगे 90 फीसदी से ऊपर नंबर?
प्रो. मंगलम् ने बेहतर अंक लाने के लिए तीन बातों की ओर छात्रों को सुझाव दिया है. पहला, वस्तुनिष्ठ प्रश्न एक भी गलत न हो. दूसरा, भाषायी अशुद्धता न हो और तीसरा, हैंड राइटिंग सुलेखन हो. अगर इन तीन बातों पर ध्यान दिया गया तो कोई भी छात्र 90 प्रतिशत से ऊपर हिन्दी में अंक ला सकता है.


यह भी पढ़िएः शिक्षकों को शराबी खोजने के फरमान ने पकड़ा तूल, BJP एमएलसी ने कर दिया विरोध