लुधियाना में हादसा, बिहार के समस्तीपुर में पसरा मातम, आग लगने से एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत
Fire in Ludhiana: लुधियाना के समराला चौक के पास टिब्बा-टिब्बा रोड पर स्थित मक्कड़ कालोनी में आग लगने की वजह से एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गई.
समस्तीपुर: Fire in Ludhiana: लुधियाना के समराला चौक के पास टिब्बा-टिब्बा रोड पर स्थित मक्कड़ कालोनी में आग लगने की वजह से एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गई. इस दर्दनाक हादसे में जिन लोगों की जान गई है वो सभी बिहार के समस्तीपुर के निवासी थे और लुधियाना में कूड़ा बीनने का काम करते थे. मंगलवार की रात करीब तीन बजे झुग्गी में अचानक आग लग गई. इससे पहले की परिवार का कोई भी सदस्य बाहर निकल पाता, आग ने पूरी झुग्गी को अपनी चपेट में ले लिया और पांच बच्चों समेत पति-पत्नी की हादसे में मौत हो गई.
आग के कारणों नहीं चल सका पता, जांच जारी
स्थानीय लोगों ने बताया कि झुग्गी में बीती रात करीब आधी रात को आग लग गई और इसकी भयावह तस्वीरें सामने आई. हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि आग लगाई गई है, लेकिन मामले में पुलिस का कहना है कि, आग के कारणों की जांच की जा रही है. इस मामले में उपनिरीक्षक बलदेव राज ने बताया कि 'घटना बीती रात की है, ये सभी बिहार के समस्तीपुर जिले के रहने वाले हैं और कूड़ा बीनने का काम करते थे. उन्होंने कहा कि हर पहलू की जांच की जा रही है. सूचना मिलने के बाद शवों को सिविल अस्पताल ले जाया गया.
ये भी पढ़ें- Bihar: यूक्रेन-रूस के युद्ध के बीच बिहार के मेडिकल स्टूडेंटस को आ रहे दूसरे देशों से एडमिशन के ऑफर
वो 7 लोग जिनकी जिंदा जलने से मौत हो गई
लुधियाना के मक्कड़ कॉलोनी आग हादसे में मृतकों की पहचान 55 वर्षीय सुरेश साहनी, उनकी पत्नी अरुणा देवी (52) के रूप में हुई है. वहीं इस परिवार की चार बेटियां और एक 2 साल के बेटे की मौत आग में झुलसकर हो गई. हादसे में परिवार के जिन पांच बच्चों की मौत हुई उनमें बड़ी बेटी राखी- उम्र 15 साल, मनीषा 10 साल, गीता 10 साल चंदा 8 साल और 2 साल का बेटा सनी भी शामिल है. लुधियाना सिविल अस्पताल के एसएमओ डॉ अमरजीत कौर ने सात लोगों के मौत की पुष्टि की है. मृतकों के शवों को लुधियाना के सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया है.
हादसे में बच गया परिवार का बड़ा बेटा राजेश
जिस हादसे ने परिवार के सात लोगों की जिंदगी लील ली, उसमें परिवार का बड़ा बेटा बच गया है. क्योंकि हादसे वाली रात परिवार का सबसे बड़ा बेटा राजेश अपने दोस्त के घर सोने चला गया था. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.
(इनपुट- भरत शर्मा, लुधियाना, रिपोर्ट-अधिनाथ झा)