Bihar Board 10th Result 2022 Toppers List:  बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) ने 10वीं परीक्षा के परिणाम आज, यानी 31 मार्च 2022 को घोषित कर दिए हैं. रिजल्ट जारी होने के बाद, अब मैट्रिक परीक्षा में शामिल हुए स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट, biharboardonline.bihar.gov.in पर विजिट कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. बता दें कि बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में 16 लाख 11 हजार 99 परीक्षार्थियों ने भाग लिया था. इस बार मैट्रिक के रिजल्ट में कुल 47 स्टूडेंट्स ने टॉप 10 में अपनी जगह बनाई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSEB Matric Result 2022: इन स्टूडेंट्स ने बनाई टॉप 5 में जगह 
1. रामायणी राय 
2. सानिया कुमारी, विवेक कुमार ठाकुर 
3. प्रज्ञा कुमारी 
4. निर्जला कुमारी 
5. अनुराग कुमार, सुषेण कुमार, निखिल कुमार 


 


पिछले वर्ष की 10वीं की परीक्षा में पूजा कुमारी, शुभदर्शिनी व संदीप कुमार ने संयुक्त रूप से टॉप किया था. तीनों स्टूडेंट्स ने कुल 500 अंकों में 484 (96.8 प्रतिशत) अंक प्राप्त किए थे. पूजा और शुभदर्शिनी जमुई जिले की छात्रा थीं, जबकि संदीप रोहतास जिले के छात्र थे. वहीं, वर्ष 2021 में कुल 101 परीक्षार्थियों ने टॉप 10 में अपनी जगह बनाई है. जिनमें कुल सात स्टूडेंट्स ने 483 अंक लाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया था.


यहां चेक करें वर्ष 2021 की टॉपर लिस्ट


  • पूजा कुमारी : 484 अंक

  • शुभदर्शिनी : 484 अंक

  • संदीप कुमार : 484 अंक

  • दीपाली आलोक : 483 अंक

  • अमीषा कुमारी : 483 अंक

  • तन्नू श्री : 483 अंक

  • पवन कुमार : 483 अंक

  • उत्कर्ष नारायण भारती : 483 अंक

  • प्रियंका कुमारी : 483 अंक

  • तनु कुमारी : 483 अंक

  • अवनीश कुमार : 482 अंक


पिछले वर्ष 78.17 प्रतिशत स्टूडेंट्स हुए थे सफल
वर्ष 2021 की मैट्रिक परीक्षा में कुल 78.17 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने सफलता हासिल की थी. वर्ष 2020 की तुलना में 2021 के मैट्रिक के रिजल्ट में गिरावट दर्ज की गई थी. वर्ष 2020 की 10वीं की परीक्षा में कुल 80.59 प्रतिशत स्टूडेंट्स सफल घोषित हुए थे. बता दें कि वर्ष 2020 में हिमांशु राज ने कुल 481 अंक प्राप्त कर टॉप किया था. वहीं, दुर्गेश कुमार कुल 480 अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहे थे. जबकि, शुभम कुमार, राजवीर और जूली कुमारी ने 478 मार्क्स प्राप्त कर संयुक्त रूप से तीसरा रैंक प्राप्त किया था.