बिहार में कोरोना संक्रमण के 10 नए मामले, राज्य में एक्टिव केसों की संख्या 71
Bihar News: कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या एक बार फिर बढ़ने लगी है.
Patna: बिहार में लंबे वक्त के बाद कोरोना संक्रमण (Coronavirus Case In Bihar) के मरीजों की संख्या अचानक बढ़ने लगी है. स्वास्थ्य विभाग के जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में सूबे में कोरोना के 10 नए मामले सामने आए हैं, जबकि दो कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं. राज्य में कोरोना के 71 एक्टिव मरीज बताए जा रहे हैं. गौरतलब है कि पिछले 24 घंटे में 1,60,350 कोरोना संक्रमण के सैंपल्स की जांच की गई थी.
राजधानी में सबसे ज्यादा केस
सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित जिलों की बात करें तो राजधानी पटना इस सूची में टॉप पर है. पटना में 17 कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस है, जबकि भोजपुर में 4, दरभंगा किशनगंज और जहानाबाद में तीन-तीन, कटिहार में पांच, सुपौल में छह और समस्तीपुर में आठ एक्टिव केस हैं.
सात जिलों में दो-दो, आठ जिलों में एक-एक संक्रमित
वहीं, स्वास्थ्य विभाग की जारी सूची के मुताबिक अररिया, बेगूसराय, गोपालगंज, लखीसराय, मधुबनी, पश्चिमी चंपारण और वैशाली जिले में दो-दो कोरोना के एक्टिव मामले हैं, जबकि भागलपुर, कैमूर, मधेपुरा, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, पूर्णिया, शेखपुरा और सीतामढ़ी में एक-एक केस दर्ज किया गया है.
बिहार में 98.65 प्रतिशत रिकवरी रेट
बिहार में अब तक करीब 4,31,64,034 कोरोना संक्रमण के सैंपल की जांच की गई है.वहीं, 7,16,0 64 कोरोना संक्रमित अबतक ठीक हो चुके हैं. बात अगर कोरोना संक्रमण रिकवरी रेट की करें तो बिहार में कोरोना रिकवरी रेट 98.65% है.
राज्य में अनलॉक-6 लागू
बता दें कि कोरोना के गिरते ग्राफ के कारण बिहार में अनलॉक-6 के तहत सरकार की तरफ से काफी छूट दी गई है. अनलॉक 6 के तहत धार्मिक स्थल, शैक्षिक संस्थान, स्कूल-कॉलेज 100 फीसदी उपस्थिति के साथ, सिनेमाहॉल ,स्वीमिंग पूल,क्लब, जिम और रेस्टोरेंट 50 फीसदी क्षमता के साथ खेले गए हैं. हालांकि, सब जगह कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करना अनिवार्य है.
'