Patna: बिहार लोकसेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) ने कल यानि गुरुवार को 65वीं बीपीएससी संयुक्त परीक्षा के अंतिम परिणाम की घोषणा कर दी. अब आयोग 67वीं बीपीएससी की तैयारियां कर रहा है. बीपीएससी ने 67वीं संयुक्त परीक्षा में पहले से तयशुदा सीटों में भारी संख्या में इजाफा किया है. आयोग ने 67वीं बीपीएससी के लिए 148 सीटों की बढ़ोत्तरी की है यानि अब प्रशासनिक नौकरी चाहने वाले योग्य और युवा अभ्यर्थी 723 सीटों के लिए आवेदन दे सकेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि बिहार लोकसेवा आयोग के इतिहास में ऐसे कम मौके आएं है जब इतनी संख्या में आवेदन मांगे गए हो. इससे पहले 30 सितंबर को भी लोकसेवा आयोग ने 20 सीटों का इजाफा 67वीं संयुक्त परीक्षा के लिए किया था. आयोग ने 24 सिंतबर को 67वीं बीपीएससी के लिए आवेदन मांगे थे और फिलहाल आवेदन की प्रक्रिया जारी है.


ये भी पढ़ें- BPSC की 65वीं परीक्षा का रिजल्ट हुआ घोषित, गौरव सिंह ने किया टॉप


एक नजर 67वीं बीपीएससी के तहत होने वाली परीक्षा और सीटों पर- 


  • आयोग ने 24 सिंतबर को 67वीं बीपीएससी के लिए आवेदन के लिए विज्ञापन जारी किया.

  • 24 सिंतबर को जारी विज्ञापन में 555 सीटों के लिए आवेदन मांगे गए.

  • 30 सिंतबर को 20 और 7 अक्टूबर को 148 सीटों को बढ़ाने की घोषणा की.

  • बिहार में महिलाओं को सरकारी नौकरी में 35 फीसदी आरक्षण है लिहाजा 723 सीटों में इनके लिए बड़ा अवसर है.

  • 16 से अधिक सरकारी विभागों के लिए बीपीएससी ने आवेदन मंगाए हैं.


किस विभाग के लिए हैं कितनी सीटें-


  • बिहार प्रशासनिक सेवा में 88

  • बिहार वित्त सेवा में 21

  • सबसे ज्यादा बहाली ग्रामीण विकास विभाग में ग्रामीण विकास पदाधिकारी पद के लिए हैं. इस विभाग में 133 सीट हैं.

  • नगर विकास विभाग के लिए बीपीएससी ने 110 सीटों पर आवेदन मांगे हैं.

  • अति पिछड़ा वर्ग (कल्याण पदाधिकारी) विभाग में 139 सीटों के लिए आवेदन मांगे गए हैं.


ये भी पढ़ें- BPSC की 65वीं परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी, यहां देखें पूरा परिणाम


उम्र सीमा क्या है-
अनारक्षित (पुरूष) के लिए अधिकतम 37 साल,स अनारक्षित (महिला) के लिए अधिकतम 40 साल


आवेदन फीस-
सामान्य अभ्यर्थियों के लिए 600 जबकि एससी और एसटी के लिए 150 रूपए.


कितने चरणों में होगी परीक्षा- 


  • सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा होगी, प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थी को मुख्य लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. फिर इसमें सफल अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा.

  • अमूमन जितनी भी सीटें होती हैं उस अनुपात में प्रारंभिक परीक्षा के बाद मुख्य लिखित परीक्षा के लिए 10 गुना अभ्यर्थियों को बुलाया जाता है.

  • इंटरव्यू के लिए अमूमन तयशुदा सीटों के लिए मुख्य लिखित परीक्षा के बाद पांच गुना अभ्यर्थियों को बुलाया जाता है.


क्या है आवेदन की तारीख- 
ऑनलाइन आवेदन के लिए अभ्यर्थी 30 सितंबर से लेकर 5 नवंबर तक फॉर्म भर सकते हैं.