Patna: Bihar Weather Update: बिहार में मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है. राज्य के उत्तर-पूर्वी और उत्तर-पश्चिमी भागों में बारिश हो रही है, जबकि दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पूर्व भाग में मौसम शुष्क बना हुआ है. वहीं, बिहार की खाड़ी में इस समय  साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है, जिसका असर अब राज्य में दिख रहा है. इस वजह से मौसम विभाग ने  विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश के अलावा वज्रपात की भी आशंका जताई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट


राज्य में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया कि जहानाबाद, गया, नवादा और नालंदा में भारी बारिश हो सकती है, इसी वजह से इन जगहों के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. मौसम विभाग ने  अगले 24 घंटे में बिहार के पांच जिले कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया और किशनगंज में भारी बारिश संभावना जताई है. 


इसी वजह से मौसम विभाग ने बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.  पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, बक्सर, पटना, जहानाबाद, औरंगाबाद, कैमूर, गया, नालंदा और नावाडीह समेत अन्य जिलों में 19 अगस्त को भारी बारिश की संभावना है. पश्चिमी चंपारण, अररिया और किशनगंज में 22 अगस्त को भारी बारिश हो सकती है. 


फारबिसगंज में हुई सबसे ज्यादा बारिश 


मौसम विभाग ने बताया है कि सबसे ज्यादा  अररिया जिले के फारबिसगंज हुई है. यहां पर में सबसे अधिक 117.4 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई है. इसके अलावा  बांका के बौसी में 74.2, भागलपुर में 67.2 और सुपौल में 56.6 मिलीमीटर,र्वी चंपारण के मोतिहारी में 75.2 मिलीमीटर बारिश हुई है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य के ज्यादातर जिलों में बारिश हो सकती है.