बिजली संकट को लेकर CM नीतीश का बड़ा बयान, कहा-सप्लाई कम, अधिक कीमत पर हाे रही खरीदारी
बिहार में इस समय बिजली आपूर्ति को लेकर संकट हैं. ऐसे में राज्य में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि पिछले 5 दिनों में नब्बे करोड़ रुपए की बिजली खरीदी गई है, जिससे कुल 570 लाख यूनिट बिजली की खरीद की गई है.
Patna: बिहार में इस समय बिजली आपूर्ति को लेकर संकट हैं. ऐसे में राज्य में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि पिछले 5 दिनों में नब्बे करोड़ रुपए की बिजली खरीदी गई है, जिससे कुल 570 लाख यूनिट बिजली की खरीद की गई है. इस समय बिजली काफी मंहगी हो गई है. ये सिर्फ बिहार की समस्या हैबल्कि अन्य राज्यों में ऐसी ही स्थिति है. हालात को सामान्य करने की दिशा में ऊर्जा विभाग लगा हुआ है.
CM नीतीश कुमार ने अपने बयान में कहा कि आज उन्होंने इस मामले को लेकर पूरी जानकारी ली है. इस समय एनटीपीसी और बाजार से उतनी आपूर्ति नहीं है जितनी जरूरत है, जिस वजह से आपूर्ति कम हो गई है. पीक आवर में 5500 से 5600 मेगावाट की आपूर्ति तक पहुंच गई है. फिलहाल पैसा काफी ज्यादा लग रहा है, लेकिन लोगों की जरूरतों को पूरा किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- तेजस्वी यादव ने RJD विधायकों को दिया जीत का 'मंत्र', तेजप्रताप रहे नदारद
आपूर्ति को लेकर CM ने कहा कि सरकार ने बिजली कंपनी के पुनरुद्धार और विस्तारीकरण को लेकर शुरू में काफी काम किए थे, लेकिन बाद में सभी को एनटीपीसी को सौैंप दिया गया था. इस दौरान CM ने बताया कि बरौनी ताप विद्युत केंद्र की इकाई संख्या-6 एक माह के अंदर शुरू हो जाएगी. इसी तरह बरौनी ताप विद्युत केंद्र की इकाई संख्या-9 को अगले दस दिनों शुरू होना है. आपूर्ति बढ़ाए जाने की दिशा में पूरा प्रयास हो रहा. .