देश में बढ़ रहे कोरोना के मामले, पटना में बढ़ाई गयी सख्ती, गाइडलाइन जारी
पटना में बाहर से आने वाले लोगों के लिए अब जांच अनिवार्य कर दिया. इसको लेकर पटना एयरपोर्ट, पटना जंक्शन और दानापुर स्टेशन पर जांच टीम की संख्या में बढ़ोत्तरी की गई है. वहीं इसको लेकर लोगों को जागरुक भी किया जा रहा है.
पटनाः देशभर में कोरोना के आंकड़ों में उछाल देखने को मिल रहा है. आज 8 हजार से ज्यादा मामले कोरोना के देशभर में दर्ज किया गया है. जिसमें सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से रिकॉर्ड किए गए हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर बिहार में प्रशासन भी अलर्ट मोड में आ गई है. पटना में इसको लेकर सख्ती बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही इसको लेकर नई गाइडलाइन जारी किया गया है.
बिहार में कोविड के मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गई है, इसको लेकर पटना में तैयारियों को दुरुस्त किया जा रहा है. इसको लेकर बिहार की राजधानी में अब अलर्ट जारी कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- रांची हिंसा की उच्चस्तरीय जांच के लिए दो सदस्यीय कमेटी गठित, एक सप्ताह में देनी होगी रिपोर्ट
ऐसे में पटना में बाहर से आने वाले लोगों के लिए अब जांच अनिवार्य कर दिया. इसको लेकर पटना एयरपोर्ट, पटना जंक्शन और दानापुर स्टेशन पर जांच टीम की संख्या में बढ़ोत्तरी की गई है. वहीं इसको लेकर लोगों को जागरुक भी किया जा रहा है.
पटना में लगातार कोविड के नए मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. जिसके बाद अब पटना के सब्जी मंडियों में कोरोना जांच अनिवार्य कर दिया गया है. इसके साथ ही पटना के कई फेमस जगहों जैसे गांधी मैदान, बैरिया आदि बस स्टैंड पर भी कोविड की जांच अनिवार्य कर दी गई है. यहां आने-जाने वाले लोगों को टेस्ट करने के निर्देश जारी कर दिया गया हैं.
इसके साथ ही राज्य में आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से जारी कोरोना गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य कर दिया गया है. पिछले कुछ महीनों से इसमें ढील दी गई थी.