CSBC ने स्थगित की ये बड़ी भर्ती, जानिए नई तारीखों को लेकर क्या है अपडेट
CSBC Constable PT Exam: बिहार में सरकार ने कोरोना से जुड़ी पाबंदी को 6 फरवरी तक बढ़ा दी है जिसके बाद सीएसबीसी ने ये फैसला लिया है.
पटना: बिहार पुलिस में कॉस्टेबल पद के लिए होने वाली शारीरिक जांच (फिजिकल टेस्ट) परीक्षा अब आगे बढ़ा दी गई है. केंद्रीय चयन पर्षद (CSBC) ने अपनी वेबसाइट पर इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी है. दरअसल कांस्टेबल के 8 हजार 415 पदों पर फिजिकल के लिए 28 जनवरी से शुरू होनी थी. पटना हाईस्कूल मैदान पर ये फिजिकल होना था. लेकिन अब सीएसबीसी नई तारीखों की घोषणा बाद में करेगा.
सरकार ने बढ़ाई कोरोना की पाबंदियां
बिहार में सरकार ने कोरोना से जुड़ी पाबंदी को 6 फरवरी तक बढ़ा दी है जिसके बाद सीएसबीसी ने ये फैसला लिया है. सीएसबीसी ने अपनी अधिसूचना में कहा है कि 7 और 8 फरवरी की होने वाली शारीरिक जांच प्रक्रिया स्थगित की गई है. इसकी वजह नहीं बताई गई है. हालांकि ये समझा जा रहा है कि कोरोना की वजह से परीक्षा की तारीख बढ़ा दी गई है.
फिजिकल टेस्ट की तारीखों में बदलाव नहीं
दूसरी ओर 24 फरवरी से शुरू होने वाले फिजिकल टेस्ट की तारीखों में कोई तब्दीलियां नहीं की गई है. 24 फरवरी से महिलाओं की शारीरिक जांच होनी है. बिहार पुलिस में कांस्टेबल की बहाली में पहले पुरुषों का फिर महिलाओं का फिजिकल होता रहा है.
अगली अधिसूचना तक फिजिकल टेस्ट स्थगित
सीएसबीसी ने इससे पहले भी 18 जनवरी को एक अधिसूचना जारी की थी. जिसके मुताबिक 28 जनवरी से 4 फरवरी तक होने वाली शारीरिक जांच परीक्षा स्थगित कर दी गई थी. सीएसबीसी ने बिहार गृह रक्षा वाहिनी में सिपाही पद के लिए 7 और 8 फरवरी को होने वाली शारीरिक जांच परीक्षा को अगली अधिसूचना तक स्थगित कर दिया गया.
8,415 पदों पर होनी है भर्ती
बता दें कि केंद्रीय चयन पर्षद ने 11 नवंबर 2020 को 8 हजार 415 पदों के लिए आवेदन संबंधी अधिसूचना जारी की थी. पर्षद ने इसके लिए वेतनमान लेवल 3 तय किया है. पिछले साल इसके लिए लिखित परीक्षा ली गई थी. कोरोना के कारण ही बिहार में कांस्टेबल की बहाली में देरी हो रही है.
ये भी पढ़ें-BPSSC Result 2021-2022: बिहार पुलिस SI भर्ती परीक्षा के परिणाम को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानें कब आएगा रिजल्ट