Bihar DElEd Exam 2021 Scrutiny: बिहार बोर्ड ने डीएलएड (फेस टू फेस) पाठ्यक्रम, सत्र 2020-22 के प्रथम वर्ष और सत्र 2019-21 के द्वितीय वर्ष की परीक्षा 2021 के नतीजे को लेकर एक महत्वपूर्ण सूचना जारी किया है. बीएसईबी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के माध्यम से एक नोटिस उपलब्ध कराया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑफिशियल नोटिस में कहा गया है कि डीएलएड (फेस टू फेस) पाठ्यक्रम, सत्र 2020-22 के प्रथम वर्ष और सत्र 2019-21 के द्वितीय वर्ष की परीक्षा 2021 के  रिजल्ट में यदि कोई अभ्यर्थी किसी विषय में प्राप्त अंक से संतुष्ट नहीं हैं तो वे अपने आंसर शीट की स्क्रूटनी के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. 


28 मार्च तक कर सकते हैं स्क्रूटनी के लिए आवेदन 
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, biharboardonline.com पर स्क्रूटनी को लेकर आवेदन करने के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक 14 मार्च 2022 से उपलब्ध है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 मार्च 2022 (शाम 6 बजे तक) है. 


केवल सैद्धांतिक विषयों की स्क्रूटनी के लिए कर सकेंगे आवेदन  
बता दें कि ऑफिशियल नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि डीएलएड की संपन्न परीक्षा 2021 के केवल सैद्धांतिक विषयों की स्क्रूटनी के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे. इसके लिए प्रति विषय 200 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा. अधिक जानकारी के लिए बीएसईबी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर विजिट कर सकते हैं.


ऐसे करें स्क्रूटनी के लिए ऑनलाइन अप्लाई 
स्क्रूटनी के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट, biharboardonline.com पर जाएं. इसके बाद होमपेज पर दिए गए संबंधित एग्जाम के लिए अप्लाई फॉर स्क्रूटिनी लिंक पर क्लिक करें. अब एक नया पेज खुलेगा. यहां रजिस्टर फॉर स्क्रूटनी लिंक पर क्लिक करना होगा. अब फिर से आपको एक नए टैब पर लाया जाएगा. यहां अपना रोल कोड, रोल नंबर, एग्जाम ईयर, डेट ऑफ बर्थ, नाम और यूजर नेम -पासवर्ड भर कर रजिस्टर करें. इसके बाद, अपने यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग कर लॉगइन करें और आगे की प्रक्रिया पूरी करें.