Patna: बिहार में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Chunav 2021) के पहले चरण के 3 दिन पहले प्रखंड विकास पदाधिकारियों (BDO) का तबादला किया गया है. यह तबादला निर्वाचन आयोग (Election Commission) के आदेश पर किया गया है. ग्रामीण विकास विभाग ने कुल 25 BDO का स्थानातंरण किया है. विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. खास बात यह है कि तबादले में सबसे ज्यादा महिला ही हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिन बीडीओ का तबादला किया गया है, उनके नाम इस प्रकार हैं-


  • फारबिसगंज-राजकिशोर प्रसाद शर्मा

  • फलका-मधु कुमारी

  • चौथम-उषा कुमारी

  • टनकुप्पा-इंद्राणी कुमारी

  • सिकंदरा-मो फिरोज

  • रत्नीफरीदपुर-गायत्री देवी

  • गौड़ा बौराम -उर्मिला सिंह

  • हनुमान नगर-अर्चना कुमारी

  • बेलछी-उषा कुमारी

  • बेतिया सदर-बिनोद कुमार

  • छोडादोनो-नीरज कुमार

  • चेरियाबरियारपुर-नुजरात जहां

  • चौडाडीह-रवि कुमारी

  • नवगछिया-शकीला खातून

  • खरीक-पुष्पा लाल

  • जय नगर-उषा भारती

  • बाबुरही-प्रभा कुमारी

  • फुलपरास-सुशील कुमार दास

  • मधेपुरा सदर-कलावती कुमारी

  • मड़वन-अजय कुमार दास

  • गोरौल-श्यामचंद प्रसाद

  • कहरा-सुनीता साहू

  • सलखुआ-नुजरात सुल्तान

  • लकडीनवीगंज-अनुकम्पा कुमारी

  • बसंतपुर-माधुरी कुमारी


ये भी पढ़ें-तेजस्वी यादव ने दिए अनुशासन में रहने के टिप्स, कहा- पार्टी को मजबूत करने के साथ छवि सुधारें RJD नेता


गौरतलब है कि बिहार में 11 चरणों में पंचायत चुनाव होने है. इसको लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने तैयारियां पूरी कर ली है. साथ ही, सभी अधिकारियों को कोविड-19 (COVID-19) की गाइडलाइन का पालन कराते हुए चुनाव कराने का निर्देश दिया है. जानकारी के अनुसार, राज्य में पहले चरण का चुनाव 24 सितंबर को होगा जबकि मतगणना 26 और 27 सितंबर को कराई जाएगी. वहीं, 12 दिसंबर को आखिरी चरण का मतदान किया जाएगा. हर चरण के बाद ही मतगणना भी होती रहेगी.