Bihar By-Election 2021: उपचुनाव को लेकर निर्वाचन विभाग ने कसी कमर, 2 नवंबर को होगी मतों की गिनती
दोनो सीटों पर मतदान के लिए कुल 716 बूथ बनाए गए हैं, जिसमें ग्रामीण इलाके में 688 बूथ और शहरी क्षेत्र में मात्र 28 बूथ बनाए गए हैं. कुशेश्वर स्थान में कुल मतदान केंद्र 310 और तारापुर सीट पर कुल बूथ 406 हैं.
Patna: बिहार विधानसभा उपचुनाव (Bihar Legislative Assembly election)में कुशेश्वर और तारापुर सीट पर मतदान होना है. 30 अक्टूबर को दोनो विधानसभा सीट पर वोट डाले जाएंगे. वहीं, 2 नवंबर को वोटों की गिनती होगी. निर्वाचन विभाग (Election Commission) ने मतदान को लेकर तैयारी पूरी कर ली है. इस उपचुनाव में कुल 5 लाख 57 हजार 435 वोटर मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
जानकारी के अनुसार, दोनो सीटों पर मतदान के लिए कुल 716 बूथ बनाए गए हैं, जिसमें ग्रामीण इलाके में 688 बूथ और शहरी क्षेत्र में मात्र 28 बूथ बनाए गए हैं. कुशेश्वर स्थान में कुल मतदान केंद्र 310 और तारापुर सीट पर कुल बूथ 406 हैं. तारापुर के ग्रामीण इलाके में कुल 315 बूथ और कुशेश्वर स्थान में 264 ग्रामीण मतदान केंद्र है. कुशेश्वर स्थान में एक भी शहरी मतदान केंद्र नहीं है.
ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव में जीत के लिए प्रत्याशियों ने निकाला 'फॉर्मूला', वोटर्स को इस तरह कर रहे गुमराह
वहीं, कुशेश्वर स्थान विधानसभा सीट पर 2 लाख 57 हजार 262 वोटर मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जबकि तारापुर सीट पर मतदाताओं की संख्या 3 लाख 28 हजार 699 है. कुशेश्वर स्थान सीट पर मेल वोटरों की संख्या 1 लाख 35 हजार 283 और फीमेल वोटर की संख्या 1 लाख 21 हजार 978 है, जबकि ट्रांसजेंडर की संख्या एक मात्र है. इधर, तारापुर में मेल वोटरों की संख्या 1 लाख 77 हजार और महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 51 हजार 295 है. यहां पर ट्रांसजेंडरों की संख्या 8 है.
निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए कुशेश्वर स्थान पर 4 हजार 210 मतदान कर्मी तैनात किए गए हैं जबकि तारापुर में 4 हजार 284 कर्मी तैनात हैं.