Patna: होली का त्याहौर में ज्यादा समय नहीं बचा है. ऐसे में रेलवे ने यात्रियों को बड़ा तोहफा दिया है. इस दौरान रेलवे फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. इसको लेकर पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने कहा कि दिल्ली से पटना एवं बरौनी के लिए तथा अमृतसर से पटना एवं बनमनखी के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का परिचालन ह्पोगा. इससे बिहार आने वाले यात्रियों को अतिरिक्त ट्रेनों का विकल्प मिलेगा. 


इस ट्रेनों का होगा परिचालन:


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

04066/04065 दिल्ली-पटना-दिल्ली एसी आरक्षित सुपरफास्ट गतिशक्ति फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 15, 16, 20 एवं 21 मार्च को दिल्ली से 23.00 बजे चलेंगी और अगले दिन 15.45 बजे पटना पहुंचेगी. इसके अलावा वापसी में गाड़ी सं. 04065 पटना-दिल्ली एसी आरक्षित सुपरफास्ट गतिशक्ति फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 14, 15, 19 एवं 20 मार्च, 2022 को पटना से 17.45 बजे निकलेगी और अगले दिन 10.35 बजे दिल्ली पहुंचेगी. इस दौरान ये ट्रेन कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जं., वाराणसी, पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. एवं दानापुर स्टेशनों पर रूकेगी. 


04076/04075 अमृतसर-पटना-अमृतसर एसी आरक्षित सुपरफास्ट गतिशक्ति फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 13, 14, 18 एवं 19 मार्च को अमृतसर से 14.50 बजे चलेगी और अगले दिन 15.45 बजे पटना आएगी. वापसी में गाड़ी सं. 04075 पटना-अमृतसर एसी आरक्षित सुपरफास्ट गतिशक्ति फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 16, 17, 21 एवं 22 मार्च को पटना से 17.45 बजे निकलेगी और अगले दिन 18.00 बजे अमृतसर पहुंच जाएगी. इस दौरान ये ट्रेन  व्यास, जलंधर सिटी, लुधियाना, सरहिंद, अम्बाला कैंट, पानीपत, दिल्ली, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जं., वाराणसी, पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. एवं दानापुर स्टेशनों पर रूकेगी. 


04062/04061 दिल्ली-बरौनी-दिल्ली आरक्षित सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 18 मार्च को दिल्ली से 08.40 बजे चलेगी और अगले दिन 03.30 बजे बरौनी पहुंचेगी. इसके बाद वापसी में गाड़ी सं. 04061 बरौनी-दिल्ली आरक्षित सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 19 मार्च को बरौनी से 04.45 बजे निकलेगी और उसी दिन 23.35 बजे दिल्ली पहुंच जाएगी. ये ट्रेन अलीगढ़, टुण्डला, इटावा, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जं., पं.दीनदयाल उपाध्याय जं., बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलीपुत्र एवं हाजीपुर स्टेशनों पर रूकेगी. 


04078/04077 अमृतसर-बनमनखी-अमृतसर आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 09, 13, 17 एवं 21 मार्च को अमृतसर से 06.35 बजे चलेंगी और अगले दिन 17.30 बजे बनमनखी पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 04077 बनमनखी-अमृतसर आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 11, 15, 19 एवं 23 मार्च, 2022 को बनमनखी से 06.30 बजे निकलेगी और अगले दिन 17.00 बजे अमृतसर पहुंचेगी. ये ट्रेन सहरसा, खगड़िया, बरौनी, शाहपुर पटोरी, हाजीपुर, छपरा, गोरखपुर, मुरादाबाद, अम्बाला कैंट, लुधियाना स्टेशनों पर रूकेगी.