लीज की आड़ में चल रहा अवैध खनन, ग्रामीणों ने खनन माफिया के खिलाफ की शिकायत
गिरिडीह में अवैध खनन का धंधा धड़ल्ले से चल रहा है. देवरी थाना क्षेत्र के खटौरी पंचायत के कैलूटांड़ में पत्थर कारोबारी लीज को जरिया बनाकर अवैध खदान चला रहे हैं. ग्रामीणों ने इस मामले में शिकायत की है.
Giridih: गिरिडीह के देवरी थाना क्षेत्र के खटौरी पंचायत के कैलूटांड़ में पत्थर कारोबारियों के द्वारा बिना लीज के ही अवैध तरीके से खदान बनाकर लाखों रुपये के पत्थर को बेच दिया गया है. ग्रामीणों ने अवैध खदान कर तस्करी करने वाले कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
ग्रामीणों के मुताबिक, कैलूटांड़ मौजा में सिर्फ एक व्यक्ति के द्वारा पत्थर खुदाई का लीज लिया गया है लेकिन वर्तमान समय में यहां पर पत्थर माफियाओं के द्वारा अवैध तरीके से कई खदान बनाकर करोड़ों रुपये के पत्थर निकालकर बेच दिया गया. अवैध खदान में पोकलेन मशीन व हाइवा का उपयोग खुलेआम किया जा रहा है. वहीं, जिले में पत्थर निकालने का कार्य निरंतर रूप से जारी है.
स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक खनन विभाग, वन विभाग की संरक्षण से पत्थर माफियाओं के द्वारा वन भूमी पर अवैध खदान बनाकर पत्थर निकाला जा रहा है. वहीं, ग्रामीणों के द्वारा अवैध तरीके से पत्थर निकालने का विरोध करने पर ग्रामीणों को फर्जी मुकदमा में फंसाने की धमकी दी जाती है.
ये भी पढ़ें- चतरा में पुलिस और सोशल मीडिया की मदद से घर लौटा मासूम, खेलते-खेलते भटक गया था रास्ता
प्रशासन के डर के बगैर अवैध खदान बनाकर पत्थरों की खुदाई जारी
ग्रामीणों का कहना है कि पत्थर कारोबारियों के द्वारा अवैध खदान बनाकर पत्थरों की खुदाई के साथ कैलूटांड़ नदी के रुख को मोड़ कर नदी में खदान बनाकर पत्थर निकाला जा रहा है, जिससे कैलूटांड़ नदी का अस्तित्व समाप्त के कगार पर पहुंच गया है. ग्रामीणों के द्वारा विधायक केदार हाजरा को भी इस मामले से अवगत कराकर कार्रवाई करवाने की मांग की गयी. विधायक केदार हाजरा ने भी भरोसा दिलाया है कि इस मामले में उच्चस्तरीय जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी.
विद्यालय परिसर में पोकलेन मशीन व ट्रेक्टर ड्रिल मशीन रखा गया
अवैध तरिके से पत्थर निकालने के कार्य में लगे पत्थर कारोबारियों के द्वारा खदान के आसपास के स्कूलों पर भी अवैध तरीके से कब्जा जमा लिया गया है. उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में पत्थर कारोबारियों के द्वारा विद्यालय परिसर में पोकलेन मशीन व ट्रेक्टर ड्रिल मशीन को रखा गया था.
पत्थर माफियाओं के द्वारा जबरन विद्यालय भवन पर कब्जा
वहीं, विद्यालय के कमरे में खाना बनाने का कार्य चल रहा था. जानकारी के मुताबिक, पत्थर माफियाओं के द्वारा जबरन विद्यालय भवन पर कब्जा जमा लिया गया है. उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय सहित अन्य विद्यालयों पर कब्जा जमा कर विद्यालय का भी अवैध कारोबार में उपयोग किया जा रहा है. विद्यालय पर कब्जा जमाने को लेकर बीइइओ हरिदत्त ठाकुर ने बताया कि विद्यालय भवन पर कब्जा जमाए जाने की मामले की जांच कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- झारखंड: नाराज भीड़ ने वन अधिकारी समझ 4 पुलिसवालों की पिटाई की, हिरासत में 3 लोग
पत्थर कारोबारियों को चिन्हित कर कार्रवाई होगी
इधर, पत्थर खुदाई के संबंध में जिला खनन पदाधिकारी सतीश कुमार नायक ने बताया कि अवैध तरीके से खदान बनाकर पत्थर निकाले जाने के मामले में जांच पड़ताल किया जा रहा है. साथ ही पत्थर कारोबारियों को चिन्हित कर उसके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
(इनपुट-मृणाल सिन्हा)