पटनाः Petrol Diesel Price Today 5 July 2022: हर दिन डीजल की कीमतों में हो रहे बदलाव के चलते राजधानी पटना में आज डीजल के दाम 94.24 लीटर पहुंच गया हैं. इससे पहले पटना में आखिरी बार 4 जुलाई 2022 को डीजल की कीमतों में +0 रुपये की बढ़ोतरी देखी गई थी. वहीं पेट्रोल के दाम में फिर से बढ़ोत्तरी हुई है. बढ़ोत्तरी के बाद पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिहार में पेट्रोल और डीजल के दाम 


जगह                पेट्रोल                                 डीजल  


मुजफ्फरपुर   108.19 रुपये प्रति लीटर       94.91 रुपये प्रति लीटर
 
पूर्णिया          109.74 रुपये प्रति लीटर        96.36 रुपये प्रति लीटर
 
भागलपुर      108.02 रुपये प्रति लीटर         94.75 रुपये प्रति लीटर
 
गया             108.50 रुपये प्रति लीटर         95.22 रुपये प्रति लीटर


नालंदा         107.98 रुपये प्रति लीटर         94.72 रुपये प्रति लीटर


सुबह 6 बजे जारी हो जाते हैं नए रेट
हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें जारी कर दी जाती हैं. जिसके बाद सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं. बता दें कि पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जुड़ जाने की वजह से इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है. इस वजह से पेट्रोल डीजल के दाम इतने अधिक हैं.


ऐसे चेक करें पेट्रोल-डीजल के रेट
अगर आप पेट्रोल-डीजल के लेटेस्‍ट रेट चेक करना चाहते हैं तो आप बड़ी आसानी से घर बैठे इसे कर सकते हैं. दरअसल, इसके ल‍िए तेल कंपन‍ियां SMS के माध्‍यम से रेट चेक करने की सुविधा देती हैं. रेट चेक करने के लिए इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता को RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 पर भेजना होगा. एचपीसीएल (HPCL) के कस्‍टमर HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 पर और बीपीसीएल (BPCL) कस्‍टमर RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 पर SMS करें.


यह भी पढ़े- लखीसराय में 14 दिनों तक चलेगा सर्वजन दवा सेवन, खिलाई जाएगी फाइलेरिया की दवा