Patna: बिहार (Bihar) और झारखंड (Jharkhand) के लोगों के लिए अच्छी खबर है. इंडियन रेलवे (Indian Railway) बिहार और झारखंड के बीच एक और ट्रेन शुरू करने जा रहा है. इससे बाबाधाम (बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर) जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी सुविधा होगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नई ट्रेन के संचालन को लेकर रेलवे (Railway) की ओर से तैयारी की जा रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नए साल की शुरुआत में हो सकता है नई ट्रेन का परिचालन 
विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वर्ष 2022 यानी कि नए साल की शुरुआत में जमालपुर (Jamalpur) और जसीडिह (Jasidih) के बीच मेमू ट्रेन (Memu Train) का संचालन शुरू हो सकता है. जसीडिह से मेमू ट्रेन के खुलने का समय सुबह 6 बजे होगा और यह सुबह 9:30 बजे जमालपुर पहुंचेगी. वहीं, जमालपुर से यह ट्रेन प्रतिदिन दोपहर 3.50 बजे प्रस्थान करेगी और रात 8:40 बजे जसीडिह स्टेशन पहुंचेगी.


झाझा तक टाइम टेबल तैयार
प्राप्त जानकारी के अनुसार आसनसोल रेल मंडल ने झाझा स्टेशन तक का टाइम टेबल (Time Table) तैयार करके भेज दिया है. बता दें कि जमालपुर मालदा रेल मंडल के अंतर्गत आता है. ऐसे में मालदा रेल मंडल से भी फिजिबिलिटी रिपोर्ट मांगी गई है. नए वर्ष में नई ट्रेन के परिचालन से जिले के अलावा लखीसराय और जमुई के यात्रियों को भी काफी आसानी होगी. वर्तमान में जमालपुर और जसीडीह के बीच सप्ताह में एक दिन अंग एक्सप्रेस (Ang Express) ट्रेन चलती है.


पहले भी बन चुकी थी सहमति
गौरतलब है कि जसीडिह से जमालपुर के बीच नई ट्रेन चलाने की लंबे समय से मांग उठ रही थी. इससे पहले भी दो बार इस पर सहमति बन चुकी थी, लेकिन काम आगे नहीं बढ़ सका. अब रेलवे ने एक बार फिर जसीडिह और जमालपुर के बीच नई ट्रेन चलाने की कवायद शुरू कर दी है. पूर्वी रेलवे के अधिकारी के अनुसार, मेमू ट्रेन के संचालन को लेकर मंथन तेज है. इस पर जल्द ही फैसला लिया जाएगा.