पटनाः January 2022 Vrat Tyohar: नए साल 2022 (New Year 2022) का आरंभ होने वाला है. बस आज के दिन की ही दूरी बाकी है. नए साल की शुरुआत मासिक शिवरात्रि (Masik Shivratri) से हो रही है. भगवान शिव कि आराधना का पवित्र दिन होने से यह नया साल आपके लिए शुभ फल प्रदान करने वाला होगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शुरू होगा व्रतों का सिलसिला
इसके अलावा जनवरी 2022 शुरू होते ही व्रत और त्योहारों का सिलसिला शुरू हो जाएगा. चलिए नए साल का स्वागत करते हुए जानते हैं कि जनवरी में कौन से ज त्योहार और व्रत पड़ने वाले हैं. यहां देखें जनवरी 2022 के व्रत-त्योहार की पूरी लिस्ट-


जनवरी माह में मनाए जाएंगे ये व्रत त्योहार 
जनवरी माह के व्रत-त्योहार की बात करें तो 14 जनवरी को उत्तरायण, पोंगल और मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जाएगा. इसके अलावा इसी महीने में सिख दशम गुरु गोबिंद सिंह की जयंती भी है. इसी माह में गणेश चतुर्थी, पौष पूर्णिमा और माघ स्नान भी है. स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय और आध्यात्मिक दोनों ही तरह का त्योहार है. गणतंत्र दिवस भी इसी माह है. 


ये है जनवरी 2022 के व्रत-त्योहारों की पूरी लिस्ट
01 जनवरी को नव वर्ष, मास शिवरात्रि तो वहीं 02 जनवरी को अमावस्या है. 03 जनवरी को चंद्र दर्शन, सोमवार व्रत, फिर 06 जनवरी वरद चतुर्थी और 08 जनवरी को षष्ठी है. 09 जनवरी को गुरु गोविंद सिंह जयंती है, जिसे सिख समाज के अलावा समस्त भारतीय मनाते हैं. 


30 जनवरी को भी मासिक शिवरात्रि
इसके बाद अगले दिन 10 जनवरी को दुर्गाष्टमी व्रत, 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती, राष्ट्रीय युवा दिवस और 13 जनवरी को लोहड़ी, पौष पुत्रदा एकादशी है और वैकुंठ एकादशी भी है. 14 जनवरी को कूर्म द्वादशी व्रत, रोहिणी व्रत, मकर संक्रांति, पोंगल मनाया जाएगा.


15 जनवरी को प्रदोष व्रत और 17 जनवरी को सत्य व्रत, पूर्णिमा व्रत किया जाएगा. इसी दिन माघ स्नान प्रारंभ हो जाएगा और यही पौष पूर्णिमा का दिन भी है. 21 जनवरी को संकष्टी गणेश चतुर्थी है. 25 जनवरी को कालाष्टमी और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस है. आखिरी में 28 जनवरी को षटतिला एकादशी और 30 जनवरी को प्रदोष व्रत, मास शिवरात्रि का व्रत होगा. 


यह भी पढ़िएः Today Rashifal: साल के आखिरी दिन क्या है आपकी राशि का हाल, जानिए आज का भविष्य