कटिहार गोलीकांड पर JDU MLC खालिद अनवर का बड़ा बयान, कहा-घटना के पीछे है बीजेपी का हाथ
कटिहार के बारसोई में हुए बवाल और फायरिंग में दो लोगों की मौत हो गई है. इसको लेकर मामले पर पुलिस मुख्यालय ने डीएम-एसपी से विस्तृत रिपोर्ट तलब की है. इस घटना को लेकर अब बिहार में राजनीति तेज हो गई है.
कटिहार: कटिहार के बारसोई में हुए बवाल और फायरिंग में दो लोगों की मौत हो गई है. इसको लेकर मामले पर पुलिस मुख्यालय ने डीएम-एसपी से विस्तृत रिपोर्ट तलब की है. इस घटना को लेकर अब बिहार में राजनीति तेज हो गई है. जेडीयू एमएलसी खालिद अनवर ने इस घटना के पीछे बीजेपी के लोगों का हाथ बताया है.
बीजेपी पर साधा निशाना
इस घटना को लेकर जेडीयू एमएलसी खालिद अनवर ने कहा कि कटिहार में जो भी है, उस पर हमें अफ़सोस है. ऐसा नहीं होना चाहिए. इसकी भी जांच होनी चाहिए. जांच के बाद जो भी इसमें मुजरिम पाए जाते हैं, उसे सजा मिलेगी. लेकिन अगर इस घटना की गहनता से जांच की जाएगी तो आप को पता चलेगा कि इसमें बीजेपी के लोग थे. बीजेपी के लोग ने ही वहां पर लोगों को उकसाया था और पुलिस पर पत्थर चलाने को कहा था. हम लोग जल्द इसको एक्सपोज करेंगे. हमारे पास इसकी फुटेज हैं.
पुलिस ने कही ये बात
बिहार के कटिहार के बारसोई में बदहाल बिजली व्यवस्था को लेकर किए जा रहे प्रदर्शन के दौरान दो लोगों की मौत के दूसरे दिन स्थिति शांति पूर्ण है. गृह विभाग के सचिव के सेंथिल की उपस्थिति में अपर पुलिस महानिदेशक जितेंद्र सिंह गंगवार ने गुरुवार को बताया कि वर्तमान में बारसोई में स्थिति बिल्कुल शांतिपूर्ण और नियंत्रण में है.
सुशील मोदी ने उठाई ये मांग
पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि कटिहार में बिजली की मांग करने वालों पर गोली चलवा कर दो लोगों की जान लेना और इस बर्बरता को जायज ठहराना शर्मनाक है. सुशील कुमार मोदी ने कहा कि पुलिस की गोली से मारे गए लोहों के आश्रितों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा दिया जाए, पूरे मामले की न्यायिक जांच करायी जाए और दोषी पुलिसकर्मियों को तत्काल निलम्बित किया जाए.