सहरसा में उड़ी शराबबंदी कानून की धज्जियां! सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र की है, जिसमें शराब से भरे बोरे के साथ एक कारोबारी को कुछ लोगों ने घेर रखा है. वीडियो में लोग गाली-गलौज करते हुए नजर आ रहे हैं. व
Saharsa: बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है. इसे सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस और उत्पाद विभाग को जिम्मेदारी दी गई है, ताकि शराब तस्करों पर कार्रवाई की जा सके लेकिन इन सबके बावजूद शराब कारोबारी अपने धंधे से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला सहरसा जिले से सामने आया है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है वीडियो
यहां ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिसमे शराब तस्कर और कुछ लोगों के बीच शराब की बोतल लेने के लिए गाली गलौज और हाथापाई की जा रही है. हालांकि, ज़ी बिहार-झारखंड वायरल वीडियो की पुष्टी नहीं करता है.
ये भी पढ़ें- बिहार: सुपौल में VHP कार्यकर्ताओं की कार्रवाई, धर्म परिवर्तन के आरोप में पुजारी गिरफ्तार
एक-एक बोतल शराब देने की बात कर रहा है कारोबारी
जानकारी के अनुसार, वीडियो जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र की है, जिसमें शराब से भरे बोरे के साथ एक कारोबारी को कुछ लोगों ने घेर रखा है. वीडियो में लोग गाली-गलौज करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, शराब की बोरी के पास खड़ा कारोबारी सभी को एक-एक बोतल शराब देने की बात कर रहा है. इस दौरान एक युवक बोरी से शराब की कुछ बोतलें निकाल कर रख रहा है, जिसके बाद शराब कारोबारी और युवक के बीच हाथापाई शुरू हो जाती है.
लोगों ने उड़ाई कानून की धज्जियां
वहीं, इस दौरान गांव के कुछ लोग शराब कारोबारी को शराबबंदी कानून की धौंस भी देते हैं, जिसपर कारोबारी भी अपनी गलती स्वीकार करता हुआ नजर आता है लेकिन उसके कुछ समय बाद ही कारोबारी को नसीहत देते हुए कानून की दुहाई देने वाले वे लोग खुद ही एक-एक कर बोरी में रखी शराब निकालकर अपनी पॉकेट में रखते नजर आते हैं.
ये भी पढ़ें- मधेपुरा में तालाब में डूबने से 5 बच्चों की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
बता दें कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू हुए पांच साल हो गए. साल 2016 में सर्वसम्मति से शराबबंदी कानून लागू किया गया था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने राज्य में अपराध और घरेलू हिंसा के मामलों को कम करने के मकसद से इस नियम को लागू किया था लेकिन आज पांच साल बाद भी शराबबंदी कानून की सफलता पर विवाद जारी है.
(इनपुट- विशाल)