रांची में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मेन ब्रांच में भीषण आग, 50 लाख के नुकसान की आशंका
Fire in SBI: सोमवार रात करीब 2:30 बजे रांची के कचहरी चौक के समीप स्थित एसबीआई मेन ब्रांच में आग लग गई. आग बिल्डिंग के चौथे तल पर लगी थी, जो पांचवें तल तक फैल गई. आग लगने की सूचना तुरंत पुलिस व अग्निशमन विभाग को दी गई. मौके पर दमकल के दो वाहन पहुंचे और उन्होंने आग पर काबू पा लिया.
रांची: Fire in SBI:राजधानी रांची से आगजनी की बड़ी खबर सामने आई है. यहां शहर में स्थित स्टेट बैंक की मुख्य ब्रांच में आग लग गई. घटना सोमवार रात की है. मौके पर दमकल के दो वाहन पहुंची और आग पर काबू पा लिया. हालांकि आग बुझाने में काफी मशक्कत करना पड़ी. गनीमत रही कि रात होने के कारण बैंक में कर्मचारी मौजूद नहीं थे, नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था.
कई जरूरी कागजात जले
जानकारी के मुताबिक, सोमवार रात करीब 2:30 बजे रांची के कचहरी चौक के समीप स्थित एसबीआई मेन ब्रांच में आग लग गई. आग बिल्डिंग के चौथे तल पर लगी थी, जो पांचवें तल तक फैल गई. आग लगने की सूचना तुरंत पुलिस व अग्निशमन विभाग को दी गई. मौके पर दमकल के दो वाहन पहुंचे और उन्होंने आग पर काबू पा लिया. इस अग्निकांड में कई जरूरी कागजात जलने की खबर है. हालांकि अभी तक यह पता लगाया जा सका है कि कितने कागजात जले या कितना नुकसान हुआ है.
कितना हुआ नुकसान, अभी कहना मुश्किल
मौके पर पहुंचकर दमकल कर्मियों ने आग पर तो काबू पा लिया, लेकिन सुबह साढ़े 6 बजे तक इमारत से धुआं निकलता रहा. आग की घटना से बैंक को कितना नुकसान हुआ है इसकी जानकारी नहीं है. बताया गया कि आग इतनी भीषण थी कि स्टेट बैंक के जोनल कार्यालय स्थित पांचवें तल्ले में रखे एक दर्जन कंप्यूटर अलमीरा और महत्वपूर्ण कागजात भी राख हो गए. आग लगने से 50 लाख से अधिक का नुकसान होने की आशंका है. वहीं, स्टेट बैंक के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं अगलगी से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है.
रात के दो बजे बजा अलार्म
मिली जानकारी के अनुसार रात के तकरीबन दो बजे बैंक का अलार्म बजने लगा. बैंक के नीचे मौजूद गार्ड अफरा-तफरी में कार्यालय की जांच करने लगे. इसी बीच उन्हें पांचवें माले से आग की लपटें दिखाई देने लगी. आग इतनी भयानक थी कि बैंक में लगे फायर सेफ्टी उपकरण से उसे बुझा पाना बेहद मुश्किल था. मामले की जानकारी अग्निशमन विभाग को दी गई. जिसके बाद दमकल के वाहन मौके पर पहुंचे थे.