Saharsa: वर्षों से जेल में बंद पूर्व सांसद आंनद मोहन की रिहाई के लिए अब सहरसा में उनके समर्थक और परिवार के लोग भगवान की शरण में हवन पूजा कर उनकी रिहाई की मांग कर रहे हैं. बता दें कि, पूर्व सांसद आंनद मोहन गोपालगंज के तात्कालीन डीएम जी.कृष्णनैय्या हत्याकांड मामले में 14 सालों से जेल में सजा काट रहे हैं. वहीं, स्थानीय विद्यापति नगर स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में उनके समर्थक और उनकी सौ वर्षीय बूढ़ी मां के द्वारा मंदिर में हवन करवा कर रिहाई की कामना की जा रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

14 साल से ऊपर से जेल में बंद
पूर्व सांसद आनंद मोहन पिछले 14 साल से जेल में बंद हैं. इस बारे में उनकी मां का कहना है कि उनका बेटा पिछले 14 साल से ज्यादा वक्त से जेल में बंद है लेकिन कोई देखने वाला नहीं है. यही कारण है कि अब वह बजरंगबली की शरण मे आई हैं, ताकि जेल से रिहा होने पर अपने पुत्र को देख सके. 


साथ ही, उनके समर्थकों का कहना है कि 14 वर्ष से ऊपर आंनद मोहन जेल में बंद हैं. राजनीतिक दल के पक्ष-विपक्ष के लोग कोई भी सुन नहीं रहा है. जिसके कारण भगवान का ही सहारा लेना पड़ रहा है. सभी बजरंग बली से कामना कर रहे हैं कि आनंद मोहन जी की जेल से रिहा कर दिया जाए. ताकि, वह सभी के बीच वापस आकर सामान्य जीवन जी सकें. 


डीएम जी.कृष्णनैय्या हत्याकांड के दोषी सांसद आंनद मोहन
गौरतलब है कि, गोपालगंज के तात्कालीन डीएम जी.कृष्णनैय्या हत्याकांड मामले में पूर्व सांसद आंनद मोहन को दोषी पाया गया था. जिसके बाद उन्हें सजा सुनाई गई थी. मोहन पिछले 14 वर्षों से जेल की सजा काट रहे हैं. फिलहाल, वह सहरसा मंडल की जेल में बंद हैं. वहीं, पूर्व सांसद आनंद मोहन की पत्नी लवली आंनद राजद की नेता हैं.


ये भी पढ़िये: Bihar: पूर्णियां में दो पक्षों की लड़ाई में महिला को लगी गोली, इलाज के दौरान हुई मौत