मुंगेर में चाचा ने की भतीजे की हत्या, वजह जान हो जाएंगे हैरान
चाचा ने धारदार हथियार से हमलाकर भतीजे की हत्या कर दी. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी की पत्नी और उसकी 2 बेटियों को हिरासत में ले लिया है.
मुंगेर: मुंगेर में आपसी संपत्ति विवाद में भतीजे की चाचा ने हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि 17 कट्ठे खेत में उपजे धान के बंटवारे को लेकर आरोपी और उसके भाई के बीच कुछ दिनों से विवाद चल रहा था. मौका मिलते ही चाचा ने धारदार हथियार से हमलाकर भतीजे की हत्या कर दी. वहीं, पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी की पत्नी और उसकी 2 बेटियों को हिरासत में ले लिया है.
कई दिनों से चल रहा था विवाद
दरअसल, मामला जिले के धरहरा थाना क्षेत्र के सुंदरडीह भलार गांव का है. जहां के कैलाश यादव का पुत्र राकेश रंजन एक होटल का संचालन करता था. धान बंटवारे को लेकर राकेश रंजन अपने चाचा विजय यादव के साथ कुछ दिनों से विवाद चल रहा था. इसे लेकर चाचा ने राकेश रंजन की हत्या कर दी.
परिजनों ने बताया की प्राथमिक विद्यालय सुंदरडीह के पास खलिहान में धान बंटवारा के दौरान चाचा विजय यादव और भतीजे राकेश रंजन के बीच विवाद हुआ. इसी बीच विजय यादव ने एक हाथ में पिस्तौल और दूसरे हाथ में कट्टा लेकर ताबड़तोड़ अपने भतीजे पर हमला कर दिया. इस दौरान राकेश के चेहरे और गर्दन पर धारदार हथियार से कई वार किया. घटना के बाद परिजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाने लगे, जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
अस्पताल के जाने के दौरान रास्ते में ही हुई मौत
सदर अस्पताल के डॉक्टर पीएन सहाय ने बताया की घायल व्यक्ति की मौत रास्ते में हो गयी थी. शव को देखने से ही स्पष्ट दिख रहा था कि धारधार हथियार से चेहरे और गर्दन पर कई बार हमले किए गए हैं, जिसकी वजह से उसकी मौत हुई है.
ये भी पढ़ें-मृत जिला पार्षद रिंटू सिंह के करीबी की हत्या, जांच में हुआ बड़ा खुलासा
तीन लोगों को हिरासत में लिया गया
वहीं सूचना मिलते ही धरहरा थानाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन कर रहे हैं. पुलिस इस मामले में तीन महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मामले को लेकर सदर एसडीपीओ नंद जी प्रसाद ने बताया कि कैलाश यादव और विजय यादव दोनों भाई हैं, जिनके साथ की 17 कट्ठा जमीन में धान की खेती हुई है. इसी धान के आधे-आधे बंटवारे को लेकर दोनों भाइयों के बीच विवाद हुआ और मारपीट हुई. जिसमें कैलाश यादव का पुत्र राकेश रंजन गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
उन्होंने कहा की मामले में पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ में कर रही है, हालांकि घटनास्थल से अभी तक कुछ भी बरामद नहीं हुआ है.
(इनपुट-प्रशांत कुमार)