Corona Guidlines: कोरोना की रोकथाम के लिए बिहार सरकार ने कसी कमर, यात्रियों के लिए जारी की गाइडलाइन
corona guidlines: देश भर में कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए खास ध्यान देने की जरूरत है. बिहार सरकार ने भी कोरोना के बढ़ते मामलों पर अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इसके साथ ही पटना एयरपोर्ट पर भी कोरोना की जांच को तेजी से बढ़ा दिया गया है.
Patna:corona guidlines: देश भर में कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए खास ध्यान देने की जरूरत है. बिहार सरकार ने भी कोरोना के बढ़ते मामलों पर अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इसके साथ ही पटना एयरपोर्ट पर भी कोरोना की जांच को तेजी से बढ़ा दिया गया है. एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच की जा रही है. जिसमें से सबसे ज्यादा ध्यान दिल्ली से आये हुए यात्रियों पर दिया जा रहा है. इसके साथ ही दूसरे राज्य से आने वाले यात्रियों की भी कोरोना जांच की जा रही है. इन सभी प्रक्रियाओं और तैयारियों का उद्देश्य महज इतना ही है कि दूसरे राज्य से आये हुए लोगों की जांच की जा सके और इस घातक बीमारी को फैलने से रोका जा सके है. पटना एयरपोर्ट पर प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग दिल्ली, मुम्बई जैसे राज्यों से बिहार आ रहे हैं. जिससे कोरोना के फैलने की आशंका बढ़ जाती है, क्योंकि दिल्ली, मुम्बई में कोरोना के मामले रोज सामने आ रहे हैं.
दूसरे राज्यों से आये यात्रियों की हो रही जांच
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पटना एयरपोर्ट पर पूरी सावधानी के साथ काम किया जा रहा है. पटना हवाई अड्डे पर स्वास्थ्य विभाग की टीमों के द्वारा अन्य राज्यों से आये यात्रियों की कोरोना जांच की जा रही है. इस जांच में उन यात्रियों पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है जिन्हें अभी भी कोरोना का दूसरा टीका नहीं लगा है. साथ ही जो भी लोग बिना आऱटीपीसीआर करवाये यात्रा कर रहे हैं. इससे पहले भी दूसरे राज्यों से आये यात्रियों पर नजर रखी जा रही थी लेकिन इस समय जिस तरह से दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं उनकों देखते हुए दिल्ली के यात्रियों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा दिल्ली के यात्रियों पर नजर रखी जा रही है और लगातार उनकी जांच की जा रही है.
कोरोना की जांच के लिए पूरे इंतेजाम
एयरपोर्ट में जांच के लिए अनाउंसमेंट की जा रही है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग के द्वारा संदिग्ध यात्रियों की जांच की जा रही है. पटना एयरपोर्ट पर आने जाने वाले सभी यात्रियों की लगातार जांच की जा रही है. एयरपोर्ट पर मौजूद टेक्नीशियन ज्योतिशरण ने इसके बारे में बताया की जो भी यात्री दूसरे राज्य से आ रहे हैं जिन्हे टीका नहीं लगा है उन्हे भी टीका लगाया जा रहा है. साथ ही जिन भी यात्रियों को बूस्टर डोज की देना है, उन्हे बूस्टर डोज दिया जा रहा है. साथ ही एयरपोर्ट पर जो भी यात्री अपनी कोरोना की जांच करवाना चाहते हैं, यहां पर उनकी कोरोना जांच भी की जा रही है.