Palamu: झारखंड के पलामू से एक दर्दनाक खबर सामने आई है. जिले में रविवार शाम बेतला-दुबियाखांड मार्ग पर एक कार के पलट जाने से उसमें सवार पांच लोग घायल हो गए, जिनमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही सतबरवा थाना प्रभारी कर्मपाल कुमार नाग घटना स्थल पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए मेदिनीराय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल पहुंचाया, जहां तीन की हालत गंभीर बनी हुई है.


ये भी पढ़ें- देवघर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त, दो लोग गिरफ्तार


नाग ने बताया कि कार घसीटते हुए करीब सौ मीटर दूर चली गई. उन्होंने बताया कि कार बेतला राष्ट्रीय उद्यान से मेदिनीनगर की ओर जा रही थी. घायलों की पहचान अभी नहीं हो सकी है.


(इनपुट- भाषा)