पटनाः पावर स्टार के नाम से मशहूर पवन सिंह ने बिहार सरकार से अपील की है कि बिहार की संस्कृति और अस्मिता को बचाना है तो वैसे भोजपुरी कलाकारों पर अंकुश लगाने की जरूरत है जो कहीं ना कहीं अपने गानों के माध्यम से बिहार में जातिवाद का जहर घोल रहे हैं. पवन सिंह की फेसबुक पोस्ट के बाद अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. ज्यादातर लोग पवन सिंह की इस पोस्ट की तारीफ कर रहे हैं और समर्थन कर रहे हैं, तो कुछ लोग सवाल भी उठा रहे हैं कि जातिवाद वाले गाने तो आप भी गाते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भोजपुरी के पावर स्टार के नाम से विख्यात पवन सिंह ने बिहार सरकार से खास तौर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बेहद गंभीर अपील की है. अपने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से पवन सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कानून बनाने की बात कही है. जिसके जरिए भोजपुरी गानों में जिस तरह से जातिवादिता का असर हो रहा है. जातिवादी गाने बन रहे हैं उन पर अंकुश लग सके. दरअसल पवन सिंह ने अपील करते हुए कहा कि बिहार की संस्कृति में भोजपुरी भाषा का बहुत बड़ा महत्व है. बिहार की पहचान भोजपुरी भाषा है और जिस तरह से हालिया दिनों में भोजपुरी गानों में जातिवादीता का असर देखने को मिल रहा है यह आने वाले समय के लिए शुभ संकेत नहीं है. लिहाजा इस पर सख्ती बरतने की जरूरत है और कैबिनेट इस पर कोई कड़ा कानून बनाए ताकि इस तरह के गाने रिलीज ना हो और समाज में कोई विद्वेष पैदा ना हो.