शराबबंदी पर पप्पू यादव का इशारों में तेजस्वी पर हमला, कहा-`DNA टेस्ट कराएं RJD नेता`
जन अधिकार पार्टी के संयोजक पप्पू यादव बिहार में शराबबंदी अभियान का समर्थन करते हुए नीतीश सरकार के नियति पर भरोसा जताते हुए कहा कि शराबबंदी अभियान की धज्जियां पुलिस वाले ही उड़ा रहे हैं.
Patna: बिहार में शराबबंदी पर अंकुश लगाने के लिए बिहार सरकार ने पदाधिकारियों को सख्त निर्देश जारी कर दिए है, जिसमे कहा गया है कि शराबबंदी अभियान में किसी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और अभियान लगातार जारी रहेगा. जिसके बाद अब विपक्ष इसको लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है. इसी कड़ी में में अब जन अधिकार पार्टी (Jan Adhikar Party) के संयोजक पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने RJD पर हमला बोला है.
नीतीश सरकार पर जताया भरोसा
जन अधिकार पार्टी के संयोजक पप्पू यादव बिहार में शराबबंदी अभियान का समर्थन करते हुए नीतीश सरकार के नियति पर भरोसा जताते हुए कहा कि शराबबंदी अभियान की धज्जियां पुलिस वाले ही उड़ा रहे हैं. जहां पटना के शादी समारोह में शराब होने की सूचना पर पुरुष पुलिस दुल्हन के कमरे में बिना अनुमति के घुस जाते है और शराब की चेकिंग करते हैं, जबकि शराब को पकड़ने के लिए मध निषेध और उत्पाद विभाग बनाया गया है. इसके बावजूद शराब को पकड़ने के लिए थानों के पुलिस को लगाया जाता है.
पुलिस की कार्यशैली पर उठाए सवाल
पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि शराब पीने वालों की सूचना पुलिस को जल्द मिल जाती है लेकिन शराब तस्करों की सूचना नहीं? ये कहीं न कहीं शराब माफिया और पोलीस की मिलीभगत है, जिसमे शराब तस्कर की चांदी हो रही है और माफिया मालामाल हो रहें हैं.
RJD नेताओं का भी ब्लड टेस्ट होना चाहिए
गौरतलब है कि तेजस्वी यादव इस समय शराबबंदी कानून को लेकर लगातार सरकार पर हमला बोल रहे हैं. इसी कड़ी में पप्पू यादव ने बिना नाम लिए नेता प्रतिपक्ष पर हमला बोला है. उन्होंने खुले लफ्जों में ना बोलते हुए होने वाले सीएम के उम्मीदवार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि RJD नेताओं का भी ब्लड टेस्ट कराना चाहिए क्योंकि नेताओं और माफिया की मिलीभगत के कारण ही बिहार में शराब की तस्करी हो रही है. जिसका खुलासा पप्पू यादव जल्द करने जा रहे हैं.