CTET 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, बिना देरी के आज ही करें अप्लाई, यहां पढ़ें Details
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित कराई जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आज यानि 20 सितंबर 2021 से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया से शुरू हो रही है.
CTET 2021 Registration: बिहार-झारखंड के लोगों के लिए काम की खबर है. दरअसल, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) की ओर से आयोजित कराई जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के लिए आज यानि 20 सितंबर 2021 से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया से शुरू हो रही है जो कि 19 अक्टूबर 2021 तक चलेगी. इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी सीटीईटी की वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://ctet.nic.in/WebInfo/Page/Page?PageId=1&LangId=P पर क्लिक करके भी CTET 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक CTET 2021 Registration के जरिए आधिकारिक नोटिफिकेशन को भी देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें- बिहार-झारखंड के छात्रों के पास सरकारी नौकरी हासिल करने का गोल्डन चांस, यहां निकली बंपर वैकेंसी
बता दें कि देशभर के प्रारंभिक स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए CBSE सीटीईटी का आयोजन किया जाता है. बोर्ड द्वारा साझा किए गए नोटिस के अनुसार, परीक्षा 16 दिसंबर से 13 जनवरी, 2022 तक आयोजित की जाएगी.
ऐसे करें अप्लाई-
CBSE की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.
इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध CTET 2021 Registration लिंक पर क्लिक करें.
फिर लॉगिन विवरण दर्ज करें या खुद को पंजीकृत करें.
अब आवेदन पत्र भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
अब सबमिट पर क्लिक करें.
पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी रखें.