Patna: आरजेडी के लिए रविवार का दिन बहुत बड़ा है. आज यानि संपूर्ण क्रांति दिवस पर आरजेडी महागठबंधन प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन करने जा रहा है. सम्मेलन में आरजेडी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के डेढ़ साल के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड पेश करेगी. आरजेडी के मुताबिक वो आंकड़ों के जरिए विकास की सारी सच्चाई जनता के सामने रखेगी. कुल मिलाकर आरजेडी जनता तक सरकार की विफलताओं को पहुंचाने की कोशिश करेगी. उधर आरजेडी ने इस सम्मेलन के लिए अपने साथ पार्टी कांग्रेस को भी अलग कर दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हम लोग काम करनेवाले हैं- नीतीश
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जहां हल्ला बोलने की तैयारी में है. वहीं महागठबंधन प्रतिनिधि सम्मेलन पर राजनीति भी चरम पर पहुंच गई है. तमाम दल इसपर अपनी-अपनी राय दे रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्ष के रिपोर्ट कार्ड जारी करने पर कहा कि हम लोग काम करनेवाले हैं, कौन क्या कर रहा, इसमें हमारी रुचि नहीं है, 'बिहार के लोग जानते हैं राज्य में कितना काम हो रहा है'


'नीतीश, लालू के कार्यकाल का आकलन करें तेजस्वी'
वहीं पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लालू जी और सीएम नीतीश कुमार के कार्यकाल का आकलन कर लें, नीतीश सरकार में उद्योग, शिक्षा और अस्पताल सभी का विकास हुआ है. आरजेडी के शासनकाल में लोग सड़कों पर निकलने से डरते थे. साथ ही उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार में महिला सशक्तिकरण के अभूतपूर्व कार्य हुए.


'रिपोर्ट कार्ड नीतीश सरकार के लिए आईना'
उधर, आरजेडी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का रिपोर्ट कार्ड नीतीश सरकार के लिए आईना है. शक्ति सिंह ने कहा कि नीतीश सरकार हर मोर्चे पर विफल हो चुकी है. 19 लाख रोजगार का वादा करने वाली एनडीए सरकार क्यों युवाओं को भूल गई. वहीं, उन्होंने कहा कि सूबे में आज अपराध चरम पर है


हर मोर्चे पर फेल हैं नीतीश सरकार-कांग्रेस
इधर कांग्रेस विधायक प्रतिमा कुमारी ने भी नीतीश सरकार को हर मोर्चे पर विफल करार दिया. उन्होंने शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य सभी क्षेत्र में नीतीश सरकार को फिसड्डी बताया. प्रतिमा कुमारी ने कहा कि 19 लाख रोजगार का वादा करने वाली सरकार में 40 लाख युवा बेरोजगार हैं. राजधानी पटना को पेरिस बनाने की बात तो दूर हर साल डूबती है कांग्रेस विधायक ने कहा कि सूबे की जनता भ्रष्टाचार,अपराध और अफसरशाही से त्राहिमाम कर रही है.


जहन में है आरजेडी का जंगलराज- BJP
इस सबसे इधर, बीजेपी विधायक संजीव चौरसिया ने लालू के वक्त में आरजेडी का जंगलराज याद दिलाया. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष RJD के शासनकाल को लगता है लोग भूल गए हैं. आरजेडी का जंगलराज लोगों के जेहन में ताजा है. साथ ही उन्होंने नीतीश सरकार में हुए कामों का बखान किया. बीजेपी विधायक ने कहा कि बिहार में लोगों की आय में इजाफा हुआ है. सूबे का जीडीपी तीन से बढ़कर आज 11 तक पहुंचा चुका है. आज बिहार में रोज नए उद्योग खुल रहे हैं. नीतीश सरकार में कोई कितना भी रसूखदार हो वह बचता नहीं है.


ये भी पढ़िये: Aaj ka Rashifal: कैसा आपका दिन, क्या है मेष वृष कर्क कन्या कुंभ मीन का हाल