Saharsa: बिहार के  सहरसा में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. यहां बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सिमरीबख्तियारपुर- सोनवर्षा कचहरी सड़क मार्ग के हुसैन चाक के पास तेज रफ्तार से जा रही आईटेन कार अनियंत्रित होकर पुल तोड़ते हुए गड्ढे में जा गिरी. इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए. वहीं कार में सवार पांच युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस हादसे के बाद आसपास मौजूद लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे सभी युवकों बाहर निकाल सिमरीबख्तियारपुर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई. जबकि कार में सवार अन्य जख्मियों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल सहरसा रेफर कर दिया. 


जानकारी के अनुसार कार पर सवार पांच दोस्त सिमरीबख्तियारपुर से सहरसा जा रहे थे, तभी हुसैन चाक के समीप अनियंत्रित होकर पुल को तोड़ते हुए बीस फीट गड्ढे में जा गिरी. जिस वजह से कार में सवार गुड्डू कुमार , नवीन कुमार , बौआ यादव सहित अन्य लोग जख्मी हो गए. इस दौरान कार के परखच्चे उड़ गए.  इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने उन्हें चार से निकाला. 


वहीं पुलिस ने  घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, मृतक के परिवारवालों को रो-रोकर बुरा हाल है. इस घटना के बाद आसपास के लोग भी सन्न हैं.