पटनाः पटना सचिवालय के बाहर हंगामे की खबर हैं. यहां STET के अभ्यर्थियों ने जबरदस्त हंगामा किया. इसके बाद पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज भी किया . अभ्यर्थियों का आरोप है कि परीक्षा ली गयी और वे पास भी हो गए, लेकिन मेरिट लिस्ट में से उनका नाम ही नहीं आया है. एसटीईटी 2019 के सभी 15 विषयों का रिजल्ट बिहार बोर्ड ने जारी कर दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये थी छात्रों की मांग
जानकारी के मुताबिक, बिहार STET एग्जाम 2019 पास कर चुके अभ्यर्थियों ने गुरुवार को पटना सचिवालय पर बवाल काटा. अभ्यर्थी सर्टिफिकेट से मेरिट और नॉन मेरिट का कॉलम हटाने की मांग कर रहे थे. उनका कहना था कि सरकार जब तक उनकी बात नहीं मानेगी, तब तक वह यहीं डटे रहेंगे. छात्र सचिवालय कैंपस में भी घुस गए. गेट पर तैनात गार्ड ने जब रोकने की कोशिश की तो उसे धकेल दिया. छात्रों को काबू में करने के लिए पुलिस पहुंची और बल प्रयोग कर छात्रों को खदेड़ा. कई छात्रों को घसीटते हुए हिरासत में ले लिया गया है. 


ये है छात्रों का आरोप
अभ्यर्थियों का कहना है कि शिक्षा मंत्री ने कहा था कि जो अभ्यर्थी पास होंगे, उन्हें क्वालिफाइड या नॉनक्वालिफाइड श्रेणी में रखा जाएगा. लेकिन जब हम लोगों को सर्टिफिकेट मिला तो उसमें क्वालिफाइड तो लिखा था लेकिन साथ ही नॉट इन मेरिट लिस्ट भी जोड़ दिया गया था. मेरिट और नॉन मेरिट की बात की जानकारी नहीं दी गई थी. यह गलत है. सरकार जल्द से जल्द हमारी मांग पूरी करें.


यह भी पढ़िएः बिहार में बेरोजगारी के आंकड़े कर देंगे हैरान, बेरोजगारों की संख्या 78 लाख के पार