लालू के `लाल` का फिर `छलका दर्द`, सोशल मीडिया पर कह दी ये बड़ी बात
तेज प्रताप ने पार्टी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट को अपने ट्विटर हैंडल से पोस्ट करते हुए लिखा, `ऐ अंधेरे देख ले मुंह तेरा काला हो गया, मां ने आंखें खोल दीं घर में उजाला हो गया.` उन्होंने आगे लिखा, `मेरा नाम रहता ना रहता मां (Rabri Devi) और दीदी का नाम रहना चाहिए था.`
Patna: बिहार में 2 विधानसभा सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट के जारी होने के बाद पार्टी में ही विरोध के स्वर बुलंद होने लगे हैं. RJD के नेता और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) स्टार प्रचारकों की सूची से अपनी मां और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabri Devi) तथा बहन व सांसद मीसा भारती (Misa Bharti) के नाम नहीं होने से भड़क गए हैं. हालांकि, इस सूची में तेजप्रताप यादव का भी नाम नहीं है.
'मां और दीदी का नाम रहना चाहिए था'
इसी क्रम में शुक्रवार को तेज प्रताप ने पार्टी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट को अपने ट्विटर हैंडल से पोस्ट करते हुए लिखा, 'ऐ अंधेरे देख ले मुंह तेरा काला हो गया, मां ने आंखें खोल दीं घर में उजाला हो गया.' उन्होंने आगे लिखा, 'मेरा नाम रहता ना रहता मां (Rabri Devi) और दीदी का नाम रहना चाहिए था. इस गलती के लिए बिहार की महिलाएं कभी माफ नहीं करेंगी, दशहरा में हम मां की ही अराधना करते हैं ना जी.'
ये भी पढ़ें- तेजस्वी यादव ने RJD विधायकों को दिया जीत का 'मंत्र', तेजप्रताप रहे नदारद
'तेजस्वी को आगे बढ़ाने के लिए तेज को किया जा रहा है अपमानित'
वहीं, तेज प्रताप के इस ट्विटर के बाद बीजेपी (BJP) ने मोर्चा संभालते हुए RJD पर जमकर निशाना साधा. बीजेपी प्रवक्ता संतोष पाठक ने कहा, 'तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को आगे बढ़ाने के लिए तेज प्रताप को अपमानित किया जा रहा है. पहले जिस तरह से मुगलों के शासन में होता था, वैसा ही अब आरजेडी में हो रहा है. घर के अंदर की कलह पूरे तरीके से सामने आ चुकी है.'
'शकुनि की भूमिका में जगदानंद और शिवानंद'
उन्होंने आगे कहा, 'स्टार प्रचारक की लिस्ट में जगदानंद सिंह और शिवानंद तिवारी का भी नाम नहीं है. लालू (Lalu Yadav) परिवार एक महाभारत के रूप में तब्दील हो चुका है, जहां जगदानंद सिंह (Jagada Nand Singh) और शिवानंद तिवारी (Shivanand Tiwari) शकुनि की भूमिका में हैं.'
ये भी पढ़ें- By Election क्या RJD में नहीं रह गई तेज प्रताप की भूमिका, क्यों नहीं बनाए गए स्टार प्रचारक?
RJD ने यूं दी सफाई!
वहीं, मामले को संभालते हुए आरजेडी एमएलसी रामबली सिंह चंद्रवंशी (Rambali Singh Chandravanshi) ने सफाई देते हुए कहा, 'हर एक जगह के उपचुनाव वहां के राजनीतिक लिहाज से तय होते हैं. स्टार प्रचारक में शिवानंद तिवारी और जगत बाबू का भी नाम नहीं है तो क्या इसका मतलब यह है कि आरजेडी में उनकी कोई अहमियत नहीं है? तारापुर और कुशेश्वर अस्थान की अलग राजनीतिक अहमियत है, उसी हिसाब से ही स्टार प्रचारक लिस्ट तय की गई है. पार्टी में सभी को अहमियत और सम्मान मिलता रहा है.'