गोपालगंजः गोपालगंज पुलिस की मदद से पंजाब पुलिस ने साइबर क्राइम, रंगदारी और फर्जीवाड़ा से जुड़े अपराधी को मीरगंज से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार अपराधी का नाम राजा हुसैन बताया जा रहा है, जो मीरगंज थाना क्षेत्र के राजापुर गांव निवासी महमद फिरोज का पुत्र है. उसके पिता महमद फिरोज बिहार पुलिस में भागलपुर में एएसआई के पद पर तैनात है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अपराधी राजा हुसैन 3 बार जा चुका है जेल  
पंजाब के लुधियाना की पुलिस ने मीरगंज पुलिस की मदद से बीते कल गुरुवार को मीरगंज के नरैनिया के समीप से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी राजा हुसैन पर गोपालगंज के मीरगंज और उचका गांव थाना में आर्म्स एक्ट में 3 प्राथमिकी दर्ज है और वो 3 बार जेल जा चुका है. फिलहाल जमानत पर बाहर है. 


दूसरों के खाते में मंगवाता था रंगदारी का पैसा 
वहीं लुधियाना से एक व्यवसाई से नेट कालिंग के माध्यम से रंगदारी की मांग की गई थी. व्यवसाई को रंगदारी नहीं देने पर मूसा जैसे अंजाम भुगतने की धमकी दी गई थी. जिसके बाद लुधियाना पुलिस ने इस मामले में छत्तीसगढ़ का रहने वाले शक्ति सिंह को गिरफ्तार किया. जिसके निशानदेही पर मीरगंज से राजा हुसैन को गिरफ्तार किया गया है. राजा हुसैन, शक्ति सिंह से रंगदारी का पैसा दूसरों के खाते में मांगता था. उसके पास से लाखों रुपए के ट्रांसजेक्सन के साक्ष्य मिलने की बात सामने आई है. 


(Report-Madesh Tiwari) 


यह भी पढ़े- Agnipath protest: भागलपुर में अग्निपथ के विरोध में भारी बवाल, पुलिस पर पथराव, कई पुलिसकर्मी घायल