रांची: बीजेपी के प्रदेश महामंत्री एंव विधायक अनंत ओझा ने झारखंड की हेमंत सोरेन (Hemant Soren) सरकार और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कोरोना वायरस (Coronavirus) संकट के बीच राज्य में गंभीर साजिश रचे जाने की आशंका है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीजेपी विधायक का यह बयान सोमवार को रांची के हिनपीढ़ी स्थित मस्जिद में पकड़े गए 24 विदेशियों के संबंध में आया है. ओझा ने कहा कि आज मस्जिद में विदेशियों के पाया जाना पहली घटना नहीं है बल्कि इसके पूर्व रदगावं स्थित मस्जिद से ऐसे छिपे हुए विदेशी पकड़े गए थे जो चीन, किर्गिस्तान जैसे देशों से आए थे. उन्होंने कहा कि आज जो विदेशी पकड़े गए हैं उनके संबंध में प्राप्त सूचना के अनुसार वे अफ्रीका, मलेशिया आदि देशों से हैं.


विधायक ने कहा कि पहली गिरफ्तारी के बाद ही सरकार और प्रशासन को जांच में तेजी लानी चाहिए थी, परंतु प्रशासन इस संबंध में निश्चिंत होकर बैठ गया. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता एक तरफ कोरोना संकट से जूझ रही है तो वहीं, दूसरी ओर विदेशी अराजक शक्तियां राज्य को अशांत करने की साजिश रचने में लगी है और ऐसी शंकाएं आधारविहीन नहीं हैं.


अनंत ओझा ने कहा कि राज्य की जनता को यह जानने का पूरा अधिकार है कि ऐसे विदेशी तत्व किसके बुलावे पर और किस उद्देश्य से मस्जिदों में छिपे हैं. आखिर कौन है इनका संरक्षक, जो इस लॉकडाउन (Lockdown) की स्थिति में भी प्रशासन को इनके छुपे होने की सूचना नहीं दे रहा.


बीजेपी विधायक ने सरकार से मांग किया कि सरकार बताएं कि ये कौन लोग हैं और किस उद्देश्य से आएं हैं. केवल पकड़कर क्वारेंटाइन में डालने से इस गंभीर समस्या का समाधान नहीं होने वाला है. इस संबंध में व्यापक और गंभीर जांच सरकार सुनिश्चित करे.