रांची: गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे पर हुए एफआईआर (FIR) के खिलाफ झारखंड बीजेपी (BJP) ने राज्य की हेमंत सोरेन (Hemant Soren) सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू को खत लिखकर प्रदेश बीजेपी के नेताओ ने आरोप लगाया है कि, दुर्भावना से ग्रषित होकर सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ कारवाई की जा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीजेपी नेताओं ने पूरे मामले में झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से हस्तक्षेप करने की मांग की है. इस मामले में प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा और बोकारो विधायक विरंचि नारायण ने राज्यपाल को पत्र लिखा है.


दरअसल, देवघर निवासी शिकायतकर्ता ने देवघर नगर थाने में बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे और उनकी पत्नी के खिलाफ दस्तावेजों से छेड़छाड़ और राजस्व के नुकसान पहुंचाने को लेकर मामला दर्ज कराया है. एफआईआर में बताया गया है कि, गोड्डा सांसद ने 29 अगस्त 2019 को देवघर में 20 करोड़ की प्रॉपर्टी 3 करोड़ में नकद देकर अपनी पत्नी के नाम से रजिस्ट्री करवाई है. वहीं, इस मामले को लेकर हाईकोर्ट (High Court) में पीआईएल (PIL) भी दाखिल हुई है.