Bokaro Train Accident: झारखंड में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है. बोकारो में तुपकाडीह रेलवे स्टेशन के समीप एक मालगाड़ी 25 सितंबर, 2024 बुधवार की देर रात करीब 9 बजे डीरेल हो गई. जिसकी वजह से कई ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ. पोल संख्या 410/1 के नजदीक मालगाड़ी की दो बोगी डीरेल होकर पटरी से उतर गई और पलट गई, जिस कारण बोकारो गोमो रूट पूरी तरह से बाधित हो गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस हादसे की वजह से चंद्रपुर रेलवे स्टेशन पर वाराणसी से रांची जाने वाली वंदे भारत ट्रेन को भी रोक दी गई. आद्रा डिवीजन के रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुट गए. वहीं, मौके पर पहुंचे दक्षिण पूर्व रेलवे क्षेत्रीय प्रबंधक बोकारो विनीत कुमार ने इस पूरे घटनाक्रम के पर कहा कि बोकारो स्टील प्लांट से बल्लभगढ़ का स्टील लोड कर तुपकाडीह स्टेशन पर खड़ी थी. 


यह भी पढ़ें:भूसे में छिपा वारंटी, फिर भी पुलिस की नजरों से नहीं बचा, आप भी जानिए मामला


उन्होंने बताया कि सिग्नल का प्वाइंट उठा तब तक आधी गाड़ी निकल चुकी थी बाकी 9 डब्बे पीछे रह गए थे. जिसमें से दो डब्बे डिरेल हो गये. कोचिंग ऑपरेशन बाधित हुई. आधे पौने घंटे के अंदर डाउन लाइन को परिचालन के लिए शुरू कर दिया जाएगा. इसके लिए प्रयास चल रहा है. इस घटना में किसी प्रकार की कोई हताहत नहीं होने की बात कही गई है.


यह भी पढ़ें:CM नीतीश कुमार की उम्र को लेकर मीसा भारती ने कह दी ये बात, खुश हो जाएंगे जदयू नेता


बता दें कि मालगाड़ी के डिरेल होने के चलते अप और डाउन दोनो लाइन को बंद रखा गया था. देर रात झमाझम बारिश में घंटों काम होने के बाद एक बार फिर से रुट को चालू कर दिया गया है. बंदे भारत सहित दर्जनों ट्रेन बाधित हुआ था. अभी परिचालन जारी है. डीरेल किस कारण से हुई इसकी जांच की जा रही है. एक जांच टीम का गठन किया गया है.


रिपोर्ट: मृत्युंजय मिश्रा


झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी. झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!