पटना: बिहार में मंगलवार को राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) का आयोजन किया गया. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे शुरू हुई जो दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर समाप्त हुई. वहीं, दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे शुरू होकर शाम 4 बजकर 30 मिनट पर खत्म हुई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं, इस दौरान कई जगहों पर हंगामा भी हुआ. इस कारण कई केंद्रों पर बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड (BSEB) ने  राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा को रद्द कर दिया. जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरपुर के एलपी शाही कॉलेज और गोपालगंज के महिंद्र महिला कॉलेज में पहले पेपर की परीक्षा रद्द कर दी गई.


इसके साथ ही सहरसा के आरएम कॉलेज में भी पहले पेपर की परीक्षा रद्द कर दी गई. जबक पटना के अनुग्रह नारायण कॉलेज के दूसरे पेपर की परीक्षा को भी रद्द कर दिया गया है.


अब जिन केंद्रों पर परीक्षा रद्द करने का फैसला किया गया है, उन जगहों पर फरवरी के अंतिम सप्ताह में फिर से एग्जाम का आयोजन किया जाएगा.