Ashwini Choubey News: केंद्रीय वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री अश्विनी चौबे को बीजेपी ने इस बार टिकट नहीं दिया है. पार्टी ने इस बार बक्सर लोकसभा सीट से उनका टिकट काटकर मिथलेश तिवारी को मैदान में उतारा है. हालांकि, बीजेपी ने अब अश्विनी चौबे को स्टार प्रचारकों में शामिल किया है. अब टिकट कटने को लेकर अश्विनी चौबे ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पार्टी में मैंने सब कुछ किया. संघर्ष हमारा जीवन है और यह हमारे जीवन की पूंजी है. कभी किसी के सामने हाथ नहीं फैलाया है और पार्टी ने मुझे सब कुछ दिया है. केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि हम टिकट बांटने वालों में से थे. यह टिकट नहीं काटा है. मुझे पार्टी में जो सम्मान दिया है, आगे भी सामान देने की बात हमारी हो रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पटना पहुंचे केंद्रीय मंत्री चौबे ने कहा कि आज ऐतिहासिक निर्णय का दिन है. पटना में लोकनायक जयप्रकाश नारायण 50 वर्ष पहले अपने आवास से सड़क पर उतरे थे और संयोग है कि 72 साल प्रवेश कर गया है. मैं भी इस आंदोलन का सेनानी हूं. अपने टिकट कटने को लेकर चौबे ने कहा कि मैं नाराज नहीं हूं. मैं बाहर का नही हूं. मैं बक्सर का हूं और बक्सर का ही बनकर कर रहूंगा. अश्विनी चौबे ने आगे कहा कि हम रामकाज के लिए हैं, जो हो गया सो हो गया. अबकी बार 400 पार होगा.


ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: बिहार में मुद्दों से ज्यादा जातीय समीकरण पार लगाते हैं नैया! जातिगत सर्वे ने इस बार बदल दी पूरी तस्वीर


चौबे ने कहा कि मेरा कसूर क्या है यह तो बताओ. मैं 1966 से लगातार संघर्ष कर रहा हूं. 58 साल की तपस्या है मेरी. मेरा कसूर यही है कि मैं सक्रिय राजनीति में पूरी तरीके से हिंदुस्तान के अंदर सक्रियता से बना रहा. 14 साल तक भगवान राम बनवास गए थे. जो गिरगिट की तरह रंग बदलते मैं रंग बदलने वाला नहीं हूं. हम भीगी बिल्ली की तरह नहीं है. भाजपा हमारी मां है, भाजपा ने सबकुछ दिया है. उन्होंने कहा कि मुझे प्रधानमंत्री का आशीर्वाद और शुभकामनाएं. मेरा कसूर यही है कि मैं एक फकीर हूं. मेरा कसूर यही है कि ब्राह्मण समाज का हूं मैं.